Advertisment

पितृपक्ष में President Draupadi Murmu शनिवार को गयाजी में करेंगी पिंडदान

पितृपक्ष के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गयाजी पहुंचेंगी, जहां वे विष्णुपद मंदिर में पारंपरिक रूप से पिंडदान और तर्पण करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (27)

गयाजी, वाईबीएन डेस्‍क :पितृपक्ष  के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गयाजी पहुंचेंगी, जहां वे विष्णुपद मंदिर में पारंपरिक रूप से पिंडदान और तर्पण करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उनके यात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और वैकल्पिक रूट प्लान तैयार किया गया है। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और श्रद्धालुओं से वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की गई है।

आम लोगों के लिए यह रूट रहेगा बंद

राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर गयाजी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे रूट पर वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जबकि वैकल्पिक मार्गों का प्लान तैयार किया गया है।जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू का आगमन और प्रस्थान एक ही रूट से होगा। वे गयाजी एयरपोर्ट से डोभी-गयाजी मुख्यमार्ग होते हुए पांच नंबर गेट बाइपास, घुघड़ी ताड़ बाइपास, नारायणीपुल और बंगाली आश्रम के रास्ते विष्णुपद मंदिर तक पहुंचेंगी। वे फल्गु नदी के देवघाट में पिंड अर्पित करेंगी और विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु को  नमन करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर रास्ते में पड़ने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा, जिनमें दोमुहान से सिकड़िया मोड़ तक, पांच नंबर गेट से सिटी पब्लिक स्कूल तक, चांद चौरा चौराहा से बंगाली आश्रम और घुघड़ी ताड़ बाइपास पर परिचालन बंद रहेगा। इन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

सभी संबंधित विभाग हाई अलर्ट

सिटी पब्लिक स्कूल, भूसंडा मोड़, मानपुर सीताकुंड, मानपुर पुल हनुमान मंदिर, घुघरीताड़, केन्दुई रोड, गोदावरी रोड, महावीर कॉलेज, एयरपोर्ट मोड़, बंगाली आश्रम मोड़, दोमुहान, धनावां मोड़ आदि स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दे दिया है और सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पितृपक्ष मेला के दौरान पहले ही लाखों श्रद्धालु गयाजी पहुंच चुके हैं, इसलिए दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।

Bihar President Draupadi Murmu
Advertisment
Advertisment