Advertisment

PM Modi का राजस्थान दौरा, ट्वीट कर बोले- "कल का दिन भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय"

इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "कल भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिन होने जा रहा है। सुबह करीब 11.30 बजे राजस्थान के बीकानेर में हमें अब तक पुनर्विकसित किए गए

author-image
Jyoti Yadav
PM modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | 22 मई यानी कल पीएम मोदीराजस्थान के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी बीकानेर जाएंगे और सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी सुबह करीब 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

भारतीय रेलवे का ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिन 

इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "कल भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिन होने जा रहा है। सुबह करीब 11.30 बजे राजस्थान के बीकानेर में हमें अब तक पुनर्विकसित किए गए 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल यात्रा आसान हो जाएगी।"राजस्थान की अपनी यात्रा के दौरान मुझे कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी अवसर मिलेगा। इनमें कई सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इनसे जहां आवागमन की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारा रक्षा ढांचा भी मजबूत होगा।

कई विकास परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन 

बता दें, 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। 

Advertisment

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है। तेलंगाना में बेगमपेट रेलवे स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है। बिहार में थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में से एक मां थावेवाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्ति चित्र और कलाकृतियां शामिल हैं और मधुबनी पेंटिंग को भी दर्शाया गया है। 

पीएम मोदी pm modi
Advertisment
Advertisment