Advertisment

Waqf Bill के खिलाफ देशभर में हल्लाबोल, तेजस्वी यादव बोले- किसी कीमत पर पास नहीं होने देंगे

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन लगातार विरोध जता रहे हैं। बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) देशभर में प्रदर्शन कर रहा है।

author-image
Pratiksha Parashar
protest against waqf bill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन लगातार विरोध जता रहे हैं। बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) देशभर में प्रदर्शन (Protest) कर रहा है। बिहार के पटना जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव भी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे हैं।

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया गया था। अब 26 और 29 मार्च को पटना और विजयवाड़ा में बड़ै पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल भी ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहा है। धरना प्रदर्शन में पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (tejaswi yadav) ने कहा कि हमारी पार्टी RJD, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव यहां आपका साथ देने, हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं। 

Advertisment

बिल किसी कीमत पर पास न हो- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, "आज हमने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की, लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया। हम आपको बताना चाहते हैं कि हम इसमें आपके साथ खड़े हैं। हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो।" तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा और विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है। 

'AIMPLB अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा'

Advertisment

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा है क‍ि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश के मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रही है। जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के लिए लाभकारी है, खासकर गरीबों, पसमांदा, महिलाओं, विधवाओं और बच्चे इसके फायदे को प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यह आरोप लगाते हुए कि इस कानून के लागू होने से मस्जिदें, कब्रिस्तान और उनके आसपास की संपत्तियां समाप्त हो जाएंगी, इस कानून को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।

Bihar tejaswi yadav Protest
Advertisment
Advertisment