/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/lKUG6lJYIQDaggRIT2Ux.jpg)
महाराष्ट्र के पुणे में हुए रेप ने पूरे देश को हिला दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें लगाई गई। साथ ही ड्र्रोन और खोजी कुत्ते की मदद ली गई। पुलिस की कड़ी निगरानी के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इतने घिनौने काम को अंजाम देने के बाद जब उसकी तलाश की जा रही थी तो वो बौखलाया हुआ था। पुलिस ने बताया कि उसकी गर्दन पर लिगेचर मार्क पाया गया जिससे ये कहा जा सकता है कि उसने सुसाइड करने की कोशिश की होगी।
Suicide करने का किया प्रयास
आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे ने एक घर से भोजन और पानी मांगा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले वो पूरी तरह से डर गया था। उसे कानून से मिलने वाली सजा का भय सता रहा था। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "प्राथमिक चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के गर्दन पर गहरा निशान पाया गया है। जिससे देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह आत्महत्या करके मरने की कोशिश की होगी। पुलिस को संदेह है कि उसने सुसाइड का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो सका। पुलिस को अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Pune rape case: आरोपी Dattatreya Gade को पुलिस ने हिरासत में लिया
अपराध की दुनिया से नाता, जमानत पर जेल से था बाहर
आरोपी का अपराध की दुनिया से पुराना नाता है। वो एक केस में जमानत पर जेल से बाहर है। बस के अंदर महिला से बलात्कार करने के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए शिरुर तालुका के गुनात गांव में छिप गया। गांव में आरोपी को पकड़ने के लिए खोजी कुत्ते और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, लेकिन पुलिस उसके गांव तक पहुंचने में कामयाब रही और पता चला कि वह पानी मांगने के लिए एक घर गया था। एक अधिकारी ने कहा, "ड्रोन और डॉग स्क्वायड के साथ गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान रात में रोक दिया गया था। हालांकि, हमें सूचना मिली कि गाडे भोजन मांगने के लिए एक घर में गया था। हम मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। घर में मौजूद परिवार ने उसे पानी की एक बोतल दी। इसके बाद परिवार ने पुलिस को आरोपी के बारे में सूचित किया और पुलिस ने उसे धान के एक खेत से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को पकड़ने के लिए 500 पुलिसकर्मियों ने बिछाया था जाल
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन में पिछले तीन दिन से क्राइम ब्रांच, जोन 2, स्वारगेट पुलिस स्टेशन सहित लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए थे। इसके अलावा इस ऑपरेशन में गुनात गांव के 400 से 500 नागरिकों का भी साथ मिला। पुलिस तक बहुत तेजी के साथ जानकारी पहुंच रही थी, जिससे हमें काफी मदद मिली।
यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede : SC ने खारिज की ये याचिका, 200 मौतों के आरोप पर मांगे सुबूत
जल्द सजा के लिए होगी स्पेशल काउंसिल की नियुक्ति
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, "इस ऑपरेशन के दौरान डॉग स्क्वायड से भी अलग-अलग जगह की लीड मिली थी। साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया, जिसका फायदा पुलिस को मिला। हालांकि, पुलिस को इस ऑपरेशन में कामयाबी हासिल करने में देर तो लगी, लेकिन आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।" उन्होंने कहा कि इस केस के लिए स्पेशल काउंसिल की नियुक्ति की जाएगी, ताकि फास्ट ट्रैक तरीके से इस मामले को आगे ले जाया जा सके। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके।
पुलिस कमिश्नर करेंगे गांव वालों को सम्मानित
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैं गुनात गांव के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आरोपी को पकड़वाने के लिए पुलिस की मदद की थी। मैं खुद गुनात गांव भी जाऊंगा और उन्हें सम्मानित करूंगा। साथ ही मैं इस ऑपरेशन में लगी टीम को भी बधाई देता हूं।