Advertisment

Pune rape case: आरोपी Dattatreya Gade को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुणे पुलिस ने रेप केस में शुक्रवार,28 फरवरी को एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिसने 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस में कथित तौर पर बलात्कार किया था। यह घटना शिरूर तहसील में हुई थी।

author-image
Jyoti Yadav
Pune rape case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पुणे, आईएएनएस

पुणे पुलिस ने रेप केस में शुक्रवार,28 फरवरी को एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिसने 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस में कथित तौर पर बलात्कार किया था। यह घटना शिरूर तहसील में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे पुलिस ने देर रात शिरूर तहसील से पकड़ा। 

इसे भी पढ़ें-Pune Rape Case : कहां सुरक्षित हैं महिलाएं ? BUS में रेप के बाद Pune में Cab Driver ने की Software Engineer से अश्लील हरकत

आरोपी पर कई मामले दर्ज

गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, लूट और चेन-स्नैचिंग के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था। 27 फरवरी को पुणे पुलिस ने शिरूर तहसील में ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाई थी ताकि गाडे को पकड़ा जा सके। उस पर आरोप है कि उसने दो दिन पहले स्वारगेट बस स्टेशन पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक शिवशाही बस में युवती के साथ बलात्कार किया था। 

इसे भी पढ़ें-Pune bus rape case: दुष्कर्म के आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम, पुलिस तलाश में जुटी

ऐसे हुई गिरफ्तारी 

Advertisment

गाडे को पकड़ने के लिए कम से कम 13 पुलिस टीमें बनाई गई थीं। वह पुणे के गुनट गांव का रहने वाला है। पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनट गांव में तलाशी शुरू की, जिसमें गन्ने के खेतों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे।

आरोपी ने घटना को ऐसे दिया था अंजाम

पुणे का स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी गाडे ने उससे बात की और उसे 'दीदी' कहकर बुलाया। उसने कहा कि सतारा की बस दूसरी जगह खड़ी है। पुलिस ने बताया कि वह उसे एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया जो वहां खड़ी थी। बस में रोशनी नहीं थी, इसलिए वह हिचकिचाई, लेकिन गाडे ने उसे भरोसा दिलाया कि यह सही बस है। फिर वह उसके पीछे बस में चढ़ा और बलात्कार किया। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में काम करती है। 

इसे भी पढ़ें-Pune Bus Stand Rape Case: अब तक पकड़ से बाहर आरोपी, गन्ने के खेतों में ड्रोन से तलाश

फांसी की सजा की मांग करेगी सरकार 

Advertisment

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 27 फरवरी को कहा कि सरकार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी। शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने "एनकाउंटर स्क्वॉड" को फिर से शुरू करने का सुझाव दिया। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) दो दिन से भाग रहा था। उसे पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमें लगाई गई थीं। आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने 27 फरवरी को आरोपी को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।इस घटना के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने राज्य के सभी बस स्टैंड और डिपो की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। महिला यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरनाइक ने बस स्टेशनों पर ज्यादा महिला सुरक्षा गार्ड तैनात करने की जरूरत पर जोर दिया।

Advertisment
Advertisment