Advertisment

Noida की इस कंपनी ने ऑपरेशन सिंदूर में निभाई अहम भूमिका, रक्षा मंत्री और CM Yogi करेंगे दौरा

ड्रोन का महत्व वैश्विक युद्धों में तेजी से बढ़ रहा है। नोएडा की राफे एम फाइबर कंपनी के 700 से ज्यादा ड्रोन ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए। शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी कंपनी का दौरा करेंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rajnath and cm Yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन न्यूज। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचेंगे। दोपहर बाद रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री यहां ड्रोन बनाने वाली कंपनी “राफे एम फाइबर” का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि यही वह कंपनी है जिसके बनाए गए सात ड्रोन हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए और पाकिस्तान को मुंह की खिलाई। 

युद्धों में बढ़ रही ड्रोन की भूमिका

दुनिया भर के युद्धों में ड्रोन की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे रूस-यूक्रेन का युद्ध हो, ईरान-इजराइल संघर्ष हो या फिर भारत का ऑपरेशन सिंदूर- हर जगह ड्रोन ने अहम भूमिका निभाई है। नोएडा स्थित राफे एम फाइबर भी एक ड्रोन निर्माता कंपनी है, जिसके करीब 700 से अधिक ड्रोन ऑपरेशन सिंदूर में तैनात किए गए। इन ड्रोन्स ने दुश्मन की लोकेशन ट्रैक करने से लेकर मिशन को सफल बनाने तक महत्वपूर्ण योगदान दिया।

तीन बजे के बाद पहुंचेंगे राजनाथ- योगी

शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा करने पहुंचेंगे। यहां वे ड्रोन निर्माण में इस्तेमाल हो रही एडवांस तकनीक को देखेंगे और ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग किए गए ड्रोन की क्षमताओं का निरीक्षण करेंगे। राफे एम फाइबर को हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी जनरल कैटलिस्ट से 100 मिलियन डॉलर (करीब 850 करोड़ रुपये) की फंडिंग प्राप्त हुई है। यह कंपनी एक भारतीय डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्टार्टअप है और इसके ड्रोन्स ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

कंपनी इन प्रोडक्ट्स पर करती है काम:

  • मानव रहित यान (Unmanned Aerial Vehicles)
  • MR-10 स्वार्म ड्रोन
  • MR-20 हाई एल्टीट्यूड ड्रोन
  • भारत – पोर्टेबल ऑपरेटेड ड्रोन
  • X-8 समुद्र निगरानी प्लेटफॉर्म

इनमें से कई सिस्टम्स का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

Advertisment
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। पुलिस- प्रशासन ने इस बात के पुख्ता इंतजाम किए  हैं। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए लगभग 2500 से अधिक पुलिसकर्मी, जिनमें पीएसी और आसपास के कमिश्नरेट की फोर्स शामिल है, तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष योजना बनाई गई है।
defence minister rajnath singh | CM yogi
CM yogi defence minister rajnath singh
Advertisment
Advertisment