/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/rahul-gandhi-2025-09-10-13-56-41.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी घिरते नजर आ रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने दूसरी बार बिहार चुनाव के दौरान हाईड्रोजन बम फोड़ने का दावा करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाए थे। राहुल के आरोपों के जवाब में अब देश के 272 पूर्व जजों, नौकरशाहों, राजनयिकों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व कांग्रेस पर सीधे निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी ‘वोट चोरी’ अभियान के नाम पर चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों की विश्वसनीयता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इसी मुद्दे पर समूह ने एक खुला पत्र जारी किया है।
राजनैतिक हताशा करार दिया
पत्र में कहा गया है कि विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप “राजनीतिक हताशा को संस्थागत संकट का रूप देने का प्रयास” हैं। इस पत्र पर 16 पूर्व जज, 123 पूर्व नौकरशाह (जिनमें 14 दूतावास अधिकारी भी शामिल), और 133 पूर्व सैन्य अधिकारी हस्ताक्षरकर्ता हैं। इनमें पूर्व जम्मू-कश्मीर DGP एसपी वैद, पूर्व RAW प्रमुख संजीव त्रिपाठी व पूर्व IFS लक्ष्मी पुरी प्रमुख नाम हैं। पत्र में दावा किया गया है कि कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रही है, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत या शपथ पत्र अब तक नहीं दिया गया।
“राहुल के बयान असंयमित और आधारहीन”
पत्र में राहुल गांधी के बयानों को “असंयमित व आधारहीन” बताया गया है। हस्ताक्षरकर्ताओं का कहना है कि जब परिणाम विपक्ष के पक्ष में आते हैं तो EC की आलोचना गायब हो जाती है, और जब परिणाम अनुकूल न हों तो संस्था पर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं। पत्र में इसे “चयनात्मक आक्रोश” और “राजनीतिक निराशा” का प्रतीक बताया गया है। पत्र में पूर्व CEC टीएन शेषन और एन गोपालस्वामी के नेतृत्व का भी उल्लेख करते हुए कहा गया है कि चुनाव आयोग वर्षों की मेहनत से बना मजबूत संवैधानिक प्रहरी है, जिस पर ऐसे आरोप राजनीति प्रेरित हैं। Vote Chori | Congress vs Election Commission | Election Commission on Rahul Gandhi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)