/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/befunky-collage-28-2025-07-23-14-05-09.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को लेकर किए गए दावों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हैं।
गंभीर मुद्दों पर पीएम मोदी जवाब नहीं दे पा रहे हैं
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। वह क्या कहेंगे कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया? वह ऐसा नहीं कह सकते, लेकिन सच्चाई यही है। पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ युद्धविराम पर ही नहीं, बल्कि डिफेंस और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं। लेकिन पीएम मोदी एक बयान तक नहीं दे पा रहे।
ट्रंप के युद्धविराम बयान को पीएम ने नहीं किया खारिज
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप 25 बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी इसका खंडन या प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सवाल उठाया, “ट्रंप कौन होता है युद्धविराम कराने वाला? यह भारत का आंतरिक मामला है।
विपक्ष का बढ़ता दबाव
राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सदन में प्रधानमंत्री से स्पष्ट जवाब की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि सरकार विदेश नीति और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार सार्वजनिक मंचों पर कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाई। भारत सरकार ने उन बयानों को कभी खुलकर स्वीकार या खारिज नहीं किया। अब राहुल गांधी ने इस चुप्पी को लेकर सीधे प्रधानमंत्री की राजनयिक स्थिति और नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।