Advertisment

राहुल गांधी बोले- रॉबर्ट वाड्रा को दस साल से परेशान कर रही सरकार

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। उन्होंने कहा कि वाड्रा को पिछले दस वर्षों से परेशान किया जा रहा है।

author-image
Suraj Kumar
rahul gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि रॉबर्ट वाड्रा को दस साल परेशान किया जा रहा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार, 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए लिखा,'' पिछले दस वर्षों से मेरी बहनोई के खिलाफ इस सरकार ने लगातार साजिश रची है। यह ताजा चार्जशीट भी उसी राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं, जो एक बार फिर से बदनामी और राजनीतिक दुर्भावना से भरे हमले का सामना कर रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वे सभी किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का साहस और गरिमा के साथ सामना करते रहेंगे। आखिरकार, सच की ही जीत होगी।''

लैंड स्‍कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में वाड्रा समेत कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला 2008 में खरीदी गई एक जमीन से जुड़ा है, जिसकी कीमत करीब 58 करोड़ बताई जा रही है। आरोप है कि वाड्रा की कंपनी के पास उस समय सिर्फ 1 लाख रुपये की पूंजी थी, फिर भी यह बड़ा सौदा किया गया। ईडी ने इस मामले में वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़ी 43 संपत्तियां अटैच की हैं। यह पहला मौका है जब वाड्रा के खिलाफ इस मामले में औपचारिक चार्जशीट दाखिल की गई है। 

सोमवार को ईडी ने करीब पांच घंटे पूछताछ की थी

इससे पहले सोमवार 14 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जार्चशीट दाखिल होने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि ये मामला भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है। शेखोपुर जमीन घोटाले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। ईडी के मुताबिक जांच के दौरान सामने आए नए तथ्यों को शामिल करते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है।

Advertisment

3.2 एकड़ जमीन से जुड़ा है मामला

यह मामला हरियाणा के शेखोपुर गांव की 3.2 एकड़ जमीन से जुड़ा है। ईडी की जांच में रॉबर्ट बाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज के बीच हुए जमीन के ट्रांसफर को लेकर हुए लेनदेन में अनियमितताओं का आरोप है। मामले की जांच तब शुरू हुई जब 2018 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीएलएफ और ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज  के खिलाफ भ्रष्टाचार, जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। बता दें कि इस जमीन पर अब गुरूग्राम का सेक्टर-83 बसा हुआ है।

Robert Vadra ED Interrogation 

Robert Vadra ED Interrogation Robert Vadra ED rahul gandhi
Advertisment
Advertisment