Advertisment

'सरकार ने देश की इकॉनमी को खत्म कर दिया', अमेरिकी टैरिफ को लेकर राहुल गांधी जमकर बरसे

लोकसभा में राहुल गांधी ने अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था, विदेश और रक्षा नीति को बर्बाद कर दिया है।

author-image
Suraj Kumar
rahul gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है। इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आज भारत जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहा है, वह यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं।"

राहुल ने सरकार पर लगाए कई आरोप 

उन्होंने दावा करते हुए कहा, "ये डील (भारत-अमेरिका ट्रेड डील) होगी और डोनाल्ड ट्रंप तय करेगा कि डील कैसे होगी। सरकार वही करेगी, जो डोनाल्ड ट्रंप कहेंगे।" राहुल गांधी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत की इकॉनमी 'डेड इकॉनमी' है और भाजपा ने इकॉनमी को खत्म किया है। राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा, "विदेश मंत्री भाषण देते हुए कहते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत ही शानदार है। एक तरफ अमेरिका भारत को भला-बुरा कह रहा है, तो दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है। जब आप अपना डेलिगेशन दुनिया भर में भेजते हैं, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता।"

भाजपा को देश चलाना नहीं आता 

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें (भाजपा) देश चलाना ही नहीं आता। जिस पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पहलगाम में हमला कराया, वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है और सरकार कह रही है कि हमें बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने आगे कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने सीजफायर कराया। ट्रंप ने यह भी बोला कि 5 जहाज गिरे हैं और अब वे 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात बोल रहे हैं। आपने खुद से ये सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?"

सरकार को जवाब देना होगा- प्रियंका गांधी 

अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "सबने देखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ के बारे में क्या कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है।"

Advertisment

rahul gandhi | lok sabha monsoon session

lok sabha monsoon session rahul gandhi
Advertisment
Advertisment