/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/befunky-collage-7-2025-07-30-23-22-01.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' पर चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने इन दोनों ऑपरेशनों को लेकर विपक्षी सवालों का जवाब दिया और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, यह हमारी आत्मरक्षा के तहत लिया गया फैसला था।
ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ताकतों पर सीधा हमला था
अमित शाह ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ताकतों के दिल पर सीधा हमला था।" उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, "मुझे पता है कि विपक्ष क्यों सदन से बाहर जा रहा है। ये लोग आतंकवाद को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते थे क्योंकि इन्हें अपनी वोट बैंक की चिंता थी। इसलिए वे आतंकवाद पर चर्चा नहीं सुन सकते।
कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा या आतंकवाद का खात्मा नहीं
गृह मंत्री ने आगे कहा कि कल विपक्ष ने पूछा था कि पहलगाम में आतंकवादी आज ही क्यों मारे गए? क्या राहुल गांधी के भाषण के लिए कल नहीं मारे जाने चाहिए थे? यह नहीं हो सकता। पूरे देश को यह साफ दिख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा या आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति और वोट बैंक की राजनीति है। अमित शाह ने यह भी कहा, "मैं आज इस सदन से वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त किया जाएगा। यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।
पाकिस्तान की गोलीबारी में कुछ नागरिक हुए हताहत
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि "पहलगाम में हमारे नागरिकों को धर्म पूछकर और चुन-चुन कर मारा गया। मैं उन दिवंगत नागरिकों के परिवारों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में कुछ नागरिक हताहत हुए, उनके परिवारजनों के प्रति भी हमारी संवेदनाएं हैं।
आत्मरक्षा के तहत लिया गया फैसला था ऑपरेशन सिंदूर
गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक युद्ध नहीं था, यह हमारी आत्मरक्षा के तहत लिया गया फैसला था। जब 22 अप्रैल को हमला हुआ, उस दिन मेरी प्रधानमंत्री से बात हुई और मैं तुरंत घटनास्थल पर गया। यह मेरा जीवन का ऐसा दिन था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। एक बच्ची, जो केवल छह दिन पहले शादी करके आई थी, वह अब विधवा हो चुकी थी। यह दृश्य मैं कभी नहीं भूल सकता। Monsoon session amit shah