Advertisment

Pakistan और Bangladesh से सस्ता है India में रेल सफर, 350 किमी का किराया 121 रुपये

भारत में 350 किलोमीटर की ट्रेन यात्रा का किराया सिर्फ 121 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यही दूरी तय करने के लिए 436, बांग्लादेश में 323 और श्रीलंका में 413 रुपये खर्च होते हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
indian rail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बृहस्पतिवार को भारतीय रेलवे के किराए, भर्ती प्रक्रिया, और रेलवे की सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत में रेल सफर न केवल सस्ता है, बल्कि पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले काफी कम भी है। रेलमंत्री ने पिछले सप्ताह सदन को बताया था कि रेलवे माल ढुलाई के मामले में भारत विश्व के टॉप तीन देशों में शामिल होने जा रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि यात्री किराए में रेलवे सब्सिडी देता है, जबकि माल ढुलाई में रेलवे कुछ कमाई करता है। 

पड़ोसी देशों से तीन- चार गुना सस्ता है किराया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में 350 किलोमीटर की ट्रेन यात्रा का किराया सिर्फ 121 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यही दूरी तय करने के लिए 436, बांग्लादेश में 323 और श्रीलंका में 413 रुपये खर्च होते हैं। यानी भारत में रेल यात्रा पड़ोसी देशों की तुलना में 3-4 गुना सस्ती है। उन्होंने यह भी बताया कि महंगाई के बावजूद 2020 के बाद से भारतीय रेलवे ने किराया नहीं बढ़ाया है।

आंकड़ों में  UPA बनाम NDA सरकार

रेलवे में नौकरियों को लेकर मंत्री ने बताया कि पिछले 10 सालों में पांच लाख लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई है, जबकि 1 लाख वैकेंसी पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने पिछली UPA सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 10 साल में केवल चार लाख भर्तियां हुई थीं। मंत्री ने सवाल उठाया कि जब आंकड़े सामने हैं, तो रेलवे में भर्ती न होने का दावा कैसे किया जा सकता है?

त्योहार, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा

त्योहारों में ट्रेन की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। पिछले साल होली पर 604 स्पेशल ट्रेनें, गर्मियों में 13,000 ट्रेनें, और दिवाली-छठ पर 8,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। महाकुंभ में तो रिकॉर्ड 17,330 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा सुरक्षा को लेकर भी रेलवे सतर्क है। हाल ही में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 60 प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, वॉर रूम तैयार हो रहे हैं, और फुट-ओवर ब्रिज भी बढ़ाए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने सदन में बताया कि भारतीय रेलवे न केवल किराए में सस्ता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में भी लगातार सुधार कर रहा है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment