/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/RIQIYolBHW9uASm0qOzX.jpg)
New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एनडीएलएस पर हुई भगदड़ में 18 मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इस हादसे को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सरकार के इंतजामों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। राहुल गांधी सरकार पर लापरवाही और बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं।
रेल मंत्री मौत छिपाने में लगे थे, इस्तीफा दें- कांग्रेस
कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऊपर हमला बोला है और इस्तीफे की मांग की है। हादसे वाली तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कह गया है, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन की वजह से भगदड़ मच गई। कई लोगों की जान चली गई, बच्चों की भी मौत हो गई। इतना सब हो रहा था और बेशर्म रेल मंत्री सब चंगा सी की रट लगा रहे थे। खबर दबाने में लगे थे, मौत छिपाने में लगे थे। ऐसे निर्लज्ज आदमी को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं। रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। देश से माफी मांगनी चाहिए।"
बेशर्मी का चेहरा देख लीजिए 👇 pic.twitter.com/VbjkPdDLpn
— Congress (@INCIndia) February 16, 2025
यह भी पढ़ें: New Delhi Stampede: मुआवजे का ऐलान किया, मृतक आश्रितो को 10 लाख, दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
राहुल गांधी ने बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी भाजपा सरकार के ऊपर हमला बोला है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।"
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
रेल मंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के कैंसिल होने की अफवाह फैली। इसके चक्कर में यात्री भागने लगे। इस तरह भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया। दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। रेलवे ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें: वो 10 मिनट और New Delhi railway station लाशों से पट गया, फिर भीड़ के सामने बौनी नजर आई व्यवस्था...