Advertisment

Indian Railways New Rules: तत्काल टिकट बुकिंग के बदले नियम, अब आम यात्री को मिलेगा पहले मौका

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 1 जुलाई से आधार वेरिफिकेशन और 15 जुलाई से OTP आधारित सत्यापन अनिवार्य होगा। जानिए नए नियम और बुकिंग का सही समय।

author-image
Dhiraj Dhillon
Indian Rail

Indian Rail Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Railway Ticket Booking Update: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इसके तहत तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार कार्ड से वेरिफिकेशन जरूरी होगा। वहीं, 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन बुकिंग के दौरान ओटीपी (OTP) आधारित सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इन बदलावों का मकसद बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है।

30 मिनट तक आम यात्री करा सकेंगे बुकिंग, उसके बाद एजेंट

भारतीय रेलवे का यह कदम टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आम यात्रियों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि अब एजेंट्स के मुकाबले उन्हें पहले बुकिंग का अवसर मिलेगा। पहले एजेंट्स बुकिंग विंडो खुलते ही टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब खिड़की खुलने के बाद पहले 30 मिनट का समय आम यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा। यदि कोई एजेंट बुकिंग खिड़की से टिकट चाहता है तो उसे आधे घंटे बाद ही मौका दिया जाएगा।

तत्काल बुकिंग का नया टाइम टेबल

एसी क्लास के लिए:

  • आम यात्री सुबह 10:00 बजे से टिकट बुक कर सकेंगे।
  • अधिकृत एजेंट 10:30 बजे के बाद ही बुकिंग कर पाएंगे।

नॉन-एसी क्लास के लिए

  • आम यात्री सुबह 11:00 बजे से बुकिंग कर सकेंगे।
  • एजेंट्स को 11:30 बजे के बाद अनुमति मिलेगी।

एजेंट्स के लिए भी लागू होंगे नए नियम

Advertisment

Indian Railway: 15 जुलाई से पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंट द्वारा बुक किए गए सभी तत्काल टिकटों पर मोबाइल OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। रेलवे बोर्ड ने CRIS और IRCTC को सिस्टम में जरूरी बदलाव के निर्देश दे दिए हैं। रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी IRCTC प्रोफाइल को आधार कार्ड से लिंक कर लें, जिससे भविष्य में बुकिंग में कोई बाधा न हो।

indian railway
Advertisment
Advertisment