Advertisment

Indian Railways: बीमार यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी दवा, जाने कैसे

बीमार यात्रियों और उनके परिजनों को अब दवा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर नहीं भागना होगा। रेलवे अब उन्हें रेलवे स्टेशन पर दवा उपलब्ध करवायेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोले जाएंगे।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ेकिह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। बीमार यात्रियों और उनके परिजनों को अब दवा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर नहीं भागना होगा। रेलवे अब उन्हें रेलवे स्टेशन पर दवा उपलब्ध करवायेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोले जाएंगे। पायलेट प्रोजेक्ट तौर पर मुरादाबाद, बरेली सहित चार रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इस तरह से मरीजों को स्टेशन पर ही दवाएं मिल जाएंगी।

Advertisment

यहां बता दें कि रेलवे मेडिकल नियमों का पालन कराएगा। उत्तर रेलवे में लखनऊ के बाद मुरादाबाद में मेडिकल शॉप खुलेगी। रेल मंडल प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए मेडिकल शॉप खोले जाने की तैयारी शुरु कर दी है। अब रेल यात्री सफर के दौरान स्टेशनों से दवाइयां ले सकेंगे। रेल प्रशासन ने स्टेशनों पर मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोलने की पहल कर रहा है। 

इन चार स्टेशनों पर उपलब्ध होगी दवा

मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून स्टेशनों पर मेडिकल आउटलेट खोले जाएंगे। इन स्टेशनों से यात्री आसानी से दवा व अन्य उपचार संबंधी सामान ले सकेंगे। स्टेशन पर ही यात्रियोंको डाक्टर के पर्चे पर लिखी व बताई दवा आसानी से उपलब्ध होगी। हालांकि किसी गंभीर स्थिति में यात्री कंट्रेाल रूम में मैसेज कर बाहर से किसी डॉक्टर को कॉल करने की सुविधा होगी। रेलवे ने मेडिकल शॉप के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुरादाबाद में रोजाना करीब 160 ट्रेनों की आवाजाही मंडल मुख्यालय से रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनों का संचालन है। रोज हजारों यात्री सफर करते है। 

Advertisment

मुरादाबाद स्टेशन पर प्रतिदिन चढ़ते-उतरते हैं तीस हजार यात्री 

मुरादाबाद स्टेशन पर तीस हजार से ज्यादा यात्री चढ़ते उतरते हैं। इस दौरान कई बार ट्रेनों में सफर पर निकले यात्रियों को स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के कारण बीच रास्ते मजबूरी में उतरना पड़ता है। मेडिकल स्टोर खुलने से उनको सुविधा होगी। मुरादाबाद, बरेली, देहरादून व हरिद्वार स्टेशनों पर मेडिकल आउटलेट्स खोले जाने पर सहमति बनी है। स्टेशनों पर अब रेल यात्रियों को दवा आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसी माह ही आउटलेट्स के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। इन मेडिकल शॉप से सफर के दौरान जरुरत मंद व बीमार यात्रियों को स्टेशनों से दवा आदि से उपलब्ध हो जाएगी। 

जानें क्या बोले सीनियर डीसीएम मुरादाबाद

Advertisment

सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेल मंडल में यात्रियों को सस्ती दर पर दो रेलवे स्टेशनों पर जेनरेरिक दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। रेल मंत्रालय की पहल के बाद योगनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार में प्रधानमंऋी जनऔषधि केन्द्र खुले हैं। इन जनऔषधि केन्द्र के बाद रेल प्रशासन ने मेडिकल आउटलेट्स खोलने की योजना बनाई है। इससे ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 400Kva ट्रांसफार्मर चोरी: क्रेन को हजम कर गई मुरादाबाद पुलिस

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर !

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment