/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/mQIhek3aO5SgZeN62byX.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इंदौर, वाईबीएन डेस्क:इंदौर के चर्चित राजा रघवंशी मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार को पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी सोनम और राज आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे को हत्या का मास्टरमाइंड बताया। राज ने पुलिस को बताया कि सोनम ने शादी के महज दो दिन बाद ही उसे एक मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था, "राजा को मारो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।" यह मैसेज ही इस पूरे हत्याकांड की साजिश का शुरुआती बिंदु बना। हत्या के बाद सोनम आरोपियों के साथ स्कूटी पर फरार हो गई थी। पुलिस के अनुसार, सोनम शुरू में जांच को गुमराह कर रही थी, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद आखिरकार उसने और राज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
राजा को मारो नहीं तो मैं मर जाउंगी
पुलिस पूछताछ में राज ने बताया कि सोनम ने अपनी शादी के महज दो दिन बाद उसे एक मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था: "राजा को मारो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।" इसी मैसेज ने पूरे हत्याकांड की नींव रखी। राजा की हत्या के बाद सोनम कथित रूप से अन्य आरोपियों के साथ स्कूटी पर फरार हो गई थी। डीआईजी इंदौर ने बताया कि मामले में मंगलसूत्र ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। हत्या के बाद सोनम ने अपना मंगलसूत्र वहीं फेंक दिया था। जांच के दौरान सोनम ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सबूत सामने रखे गए तो आखिरकार सोनम और राज दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस
हत्या के बाद सोनम ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए टैक्सी हायर की थी, जिससे वह खुद को घटना स्थल से अलग दिखाने की कोशिश कर रही थी। पूछताछ के दौरान सोनम और राज के बीच पुलिस के सामने जमकर बहस हुई। दोनों ही हत्या की योजना का मास्टरमाइंड एक-दूसरे को बता रहे हैं। पुलिस अब इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि इस खौफनाक वारदात का असली साजिशकर्ता कौन था। इस हत्या ने पूरे इंदौर शहर को हिला कर रख दिया है। पुलिस अब अन्य सहयोगियों और घटना से जुड़े डिजिटल सबूतों की जांच में जुटी है, ताकि केस को पूरी तरह से कोर्ट में साबित किया जा सके। raja and sonam raghuvanshi | meghalaya police not present in content
Advertisment