/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/nD1uxtTPqcwC2BrC7L3a.jpg)
गुजरात, वाईबीएन डेस्क |गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहने भुज एयरबेस पर पहुंच दुनिया को भारत की ताकत और पाकिस्तान के खोखले पन का सबूत दिया। राजनाथ सिंह इतना तक कह दिया कि जितनी देर में लोग चाय-नाश्ता करते हैं, उतनी देर में भारतीय सेना पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेसन सिंदूर ट्रेलर मात्र था... वक्त आने पर पूरी दुनिया को फिल्म दिखाएंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने आईएमएफ को भी सलाह दी है।
#WATCH | गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा, "आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए... मेरा मानना है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय… pic.twitter.com/wubxkg53CA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
'कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है
राजनाथ सिंहने भुज एयरबेस से पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि "अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है। इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि कभी वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं। यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी। सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा कि वह कितने बड़ खतरे के मुहाने पर बैठे हैं। इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा, 'कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो'।"
वित्त पोषण पर पुनर्विचार करें
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) को सलाह दी है। रक्षा मंत्री का मानना है कि पाकिस्तान फंड का आतंक के पालन-पोषण में खर्च करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा, "आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए। मेरा मानना है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा। भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करें"
#WATCH | गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है... इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि कभी वह आतंकवादी तत्वों… pic.twitter.com/4mvBY5s6Zf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
defence minister rajnath singh | rajnath singh | rajnath singh news | rajnath singh comment on pakistan | rajnath singh on kashmir