Advertisment

Rajouri में पाकिस्तानी गोलाबारी, एडीशनल डीसी Rajkumar Thappa शहीद

राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में एडीशनल डीसी राजकुमार थप्पा शहीद हो गए हैं।। कल तक डिप्टी सीएम के साथ थे, आज घर पर हुआ हमला। जानिए पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
AD DC Rajkumar Thappa

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में जिले के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राजकुमार थप्पा शहीद हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब राजौरी टाउन को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की, जिसमें थप्पा का निवास भी आ गया। गोलाबारी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

कल तक थे डिप्टी सीएम के साथ, आज शहीद

राजकुमार थप्पा सिर्फ एक दिन पहले ही डिप्टी मुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और उन्होंने राज्य प्रशासन की एक ऑनलाइन मीटिंग में भी हिस्सा लिया था। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि अगली सुबह उनके निजी निवास पर मौत दस्तक देगी। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए दुख जताया है, उन्होंने कहा कि हमने में बहुत ह‌ी ईमानदार और कर्मठ अधिकारी खो दिया। 

Advertisment

शोक की लहर, प्रशासन में मातम

इस हृदयविदारक घटना से पूरे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में शोक की लहर है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा- "मेरे पास शब्द नहीं हैं इस दुखद क्षति को व्यक्त करने के लिए। कल तक जो अधिकारी हमारे साथ बैठक में था, आज वह हमारे बीच नहीं है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।" एडीशनल डीसी राजकुमार थप्पा के आवास पर तोप के गोले से हमला हुआ, जिसमें उनके स्टाफ के दो सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Advertisment

India Pakistan border | breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | india pakistan news update | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions

India Pakistan Relations India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan news update
Advertisment
Advertisment