/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/z8yvNlIiklOYPcrJL3aD.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न बुधवार को बड़ा हादसा बन गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं।मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि स्टेडियम में 50,000 लोगों की व्यवस्था थी, लेकिन 2-3 लाख लोग पहुंच गए। इसी दौरान विजय परेड को लेकर फैली अफवाह, फ्री पास, और अत्यधिक भीड़ के कारण हालात बिगड़ गए।
गेट तोड़कर जबरन घुस गई थी भीड़
RCB टीम के स्वागत के लिए भारी भीड़ मंगलवार रात से ही सड़कों पर थी। पुलिस का कहना है कि गेट तोड़कर जबरन प्रवेश करने की कोशिश में भगदड़ हुई। कई लोग गेट पर चढ़ने के दौरान गिर पड़े। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस और RCB मैनेजमेंट की भिन्न घोषणाओं से विजय परेड को लेकर असमंजस फैला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घायलों को CPR देते और पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाते हुए देखा जा सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/c3T3yitwu3afBhcZD8a0.jpg)
Advertisment
मुआवजे और मजिस्ट्रेटी जांच की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुखद हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और साथ ही उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। घटना मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।
Advertisment