Advertisment

Ahmedabad plane crash के बाद पार्टी करने पर AISATS के 4 अधिकारियों से इस्तीफा मांगा

एयर इंडिया ने अपनी सहयोगी कंपनी AISATS के चार वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा मांगा है। इन अधिकारियों ने अहमदाबाद विमान हादसे के कुछ दिन बाद ही पार्टी की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस हादसे में 259 लोगों की जान गई थी।

author-image
Ranjana Sharma
accident (35)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:एयर इंडिया ने AISATS के 4 वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा है। ये सभी अहमदाबाद में विमान क्रैश होने के कुछ ही दिन बाद पार्टी करते देखे गए। पार्टी करने वाले AISATS  के चार वरिष्ठ अधिकारियों को इस्तीफा देने को कहा गया है। एयर इंडिया ने इस व्यवहार को 'संवेदनहीन' और 'अस्वीकार्य' बताते हुए कहा कि यह कंपनी के मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

पार्टी का वीडियों हुआ वायरल

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम स्थित AISATS कार्यालय में इन अधिकारियों ने एक पार्टी का आयोजन किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह आयोजन ऐसे समय किया गया, जब हाल ही में हुए एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर हादसे में 259 लोगों की जान गई थी। इस हादसे की पृष्ठभूमि में पार्टी को कई यूजर्स ने "असंवेदनशील जश्न" करार दिया। AISATS के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी विमान संख्या AI 171 की दुर्घटना से प्रभावित सभी परिवारों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ खड़ी है। उन्होंने पार्टी के आयोजन पर दुख जताते हुए कहा कि यह वीडियो किसी भी रूप में कंपनी के सिद्धांतों और मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि जिम्मेदार अधिकारियों को पद छोड़ने को कहा गया है और कुछ अन्य कर्मचारियों को आंतरिक चेतावनी दी गई है।

12 जून को अहमदाबाद में क्रेश हुआ था विमान 

Advertisment
यह दुखद विमान दुर्घटना 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास हुई थी, जब लंदन के लिए रवाना हो रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के चंद सेकंड बाद ही मेघानी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर से जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे में 242 यात्रियों में से 258 लोग और 17 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। केवल एक ब्रिटिश नागरिक, जो भारतीय मूल का था, इस हादसे में बच पाया। AISATS, टाटा समूह के अधीन एयर इंडिया लिमिटेड का हिस्सा है। इस घटना से जुड़ी संवेदनशीलता को देखते हुए कंपनी ने त्वरित निर्णय लेते हुए आंतरिक आचरण और पेशेवर मूल्यों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है। Ahmedabad Plane Crash | Air India
Ahmedabad Plane Crash Air India
Advertisment
Advertisment