Advertisment

Pakistan की हरकत पर युद्ध की आशंका से इनकार नहीं, रिटायर्ड ब्रिगेडियर Vijay Sagar

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और गृह मंत्रालय द्वारा जारी मॉक ड्रिल के निर्देशों को लेकर थल सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
युद्ध की आशंका
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जम्मू, आईएएनएस: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस रही है, जिससे पाकिस्तान में छटपटाहट साफ दिख रही है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि कभी भी भारत उस पर आक्रमण कर सकता है। अब इस कड़ी में गृह मंत्रालय ने 7 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय के इस निर्देश पर थल सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि युद्ध की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक और सिंधु जल संधि पर प्रतिक्रिया दी।  Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | Pahalgam Terror Attack | India Pakistan Tension

मॉक ड्रिल करने के पीछे यह है उद्देश्य

गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश पर रिटायर ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पूर्ण युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। युद्ध की स्थिति में दोनों पक्षों द्वारा हवाई हमलों या मिसाइल हमलों सहित आक्रामक कार्रवाइयों में शामिल होने की आशंका है। किसी भी देश के नागरिक क्षेत्रों पर किसी भी हमले से अनिवार्य रूप से जान-माल की भारी क्षति होगी। इस हानि को कैसे कम किया जाए, मॉक ड्रिल करने के पीछे यही उद्देश्य है कि युद्ध के दौरान तैयारियां कैसी रखनी हैं और कैसे बचाव करना है। क्योंकि, दो देशों के बीच लड़ाई सिर्फ देश की सेना ही नहीं लड़ती, हमारी जनता भी लड़ती है।

पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक पर उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, इसके बाद से ही पाकिस्तान तनाव में है। पाकिस्तान की ओर से गीदड़भभकी दी जा रही है। लेकिन, भारत सरकार ने जिस तरह से रुख स्पष्ट किया है, उससे पाकिस्तान को भी समझ आ गया है कि उसकी गीदड़भभकी काम नहीं आने वाली है। चाहे वह किसी भी बैठक में जाए उसका साथ कोई देने वाला नहीं है। पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ गया है। सिंधु जल संधि निलंबित होने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे भी करारा जवाब मिला है। हम पानी रोकेंगे। हमारी सेना पाकिस्तान में उन्हें निशाना बनाएगी जो आतंकवाद के जन्मदाता हैं, जो भारत के खिलाफ षडयंत्र रचते हैं। इसमें पाकिस्तान की आईएसआई या फिर आर्मी चीफ। भारत की सेना नियमित तौर पर स्टेप बाई स्टेप इन पर कार्रवाई करेगी।
Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack India Pakistan Tension
Advertisment
Advertisment