Advertisment

आरजी कर बलात्कार मामला : कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच का नयी याचिका पर सुनवाई से इनकार

जस्टिस तीर्थंकर घोष की पीठ ने कहा, "चूंकि सीबीआई और दोषी संजय रॉय ने पहले ही हाईकोर्ट में एक नई अपील दायर कर दी है, जिसकी सुनवाई डिवीजन बेंच में चल रही है, इसलिए इस मामले की सुनवाई सिंगल बेंच के बजाय डिवीजन बेंच में ही होनी चाहिए।" 

author-image
Mukesh Pandit
COURT

कोलकाता, आईएएनएस। कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस तीर्थंकर घोष की सिंगल बेंच ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले से खुद को अलग कर लिया है। जस्टिस घोष ने गुरुवार को कहा कि आरजी कर अस्पताल की घटना में फैसले को चुनौती देने वाले दो मामलों की सुनवाई पहले से ही खंडपीठ में चल रही है, इसलिए इस मामले की भी सुनवाई वहीं होनी चाहिए। 

सीबीआई जांच में खामियों का आरोप

जस्टिस तीर्थंकर घोष की पीठ ने कहा, "चूंकि सीबीआई और दोषी संजय रॉय ने पहले ही हाईकोर्ट में एक नई अपील दायर कर दी है, जिसकी सुनवाई डिवीजन बेंच में चल रही है, इसलिए इस मामले की सुनवाई सिंगल बेंच के बजाय डिवीजन बेंच में ही होनी चाहिए।" पीड़ित परिवार ने आरजी कर मामले की सीबीआई जांच में खामियों का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में मामला दायर किया था। यह याचिका पिछले साल दिसंबर में दाखिल की गई थी। यह मामला जस्टिस घोष की बेंच में लंबित था।

न्यायमूर्ति घोष ने याचिका को छोड़ने की घोषणा की

बुधवार को जस्टिस घोष ने मृतक महिला डॉक्टर के परिवार के वकील को निर्देश दिया था कि वे परिवार से राय लेकर अदालत को अवगत कराएं। गुरुवार को वकील ने कोर्ट को बताया कि चूंकि मामला पहले से जस्टिस देबांग्शु बसाक की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लंबित है, इसलिए उन्हें याचिका की सुनवाई वहां होने पर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद न्यायमूर्ति घोष ने याचिका को छोड़ने की घोषणा की।

 पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था

उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से दायर नई याचिका के सभी दस्तावेज चीफ जस्टिस को भेजे जा रहे हैं, ताकि इसे उचित पीठ को भेजा जा सके। गौरतलब है कि 9 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था।

Advertisment

मामला सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में आक्रोश देखा गया था। देशभर के डॉक्टरों से लेकर आम नागरिकों और महिला संगठनों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए। इस मामले में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को अदालत ने दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई।Calcutta HC latest news, RG Kar case update, Kolkata crime news, West Bengal rape case, 

Kolkata crime news RG Kar case update Calcutta HC latest news
Advertisment
Advertisment