Advertisment

Russian Polina Agrawal का भारतीय सेना को सलाम, कहा- भारत मेरा घर है, Video Viral

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूसी महिला पोलिना अग्रवाल का वीडियो वायरल। भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा- भारत मेरा घर है, सैनिकों की वजह से ही हम चैन से सोते हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
रूसी पोलिना अग्रवाल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक रूसी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला ने भारतीय सेना की खुलकर तारीफ की है और भारत को अपना "घर" बताया है। महिला की पहचान पोलिना अग्रवाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रूस की नागरिक हैं लेकिन फिलहाल गुरुग्राम में रह रही हैं।

भारतीय सेना को बताया ताकतवर और समर्पित

वीडियो में पोलिना बताती हैं कि उनकी दादी ने रूस से उन्हें भारत-पाक संघर्ष को लेकर सावधान करते हुए वापस आने को कहा। इसके जवाब में पोलिना ने कहा, "मैं अपने ही घर पर हूं। भारत, गुरुग्राम मेरा घर है।" पोलिना ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि उनके पास आधुनिक हथियार हैं, जिनमें से कई रूस निर्मित हैं। उन्होंने कहा कि, "भारतीय सैनिक पूरी निष्ठा और बड़े दिल से हमारी रक्षा कर रहे हैं ताकि हम अपने घरों में शांति से सो सकें। वे अपनी जान दांव पर लगाते हैं ताकि हम अपनी जिंदगी आराम से जी सकें।"

सोशल मीडिया पर पोलिना के वीडियो को सराहा गया

पोलिना ने वीडियो के अंत में कहा, "मैं भारतीय सेना की बेहद आभारी हूं और गर्व से कह सकती हूं कि भारत मेरा शांतिपूर्ण घर है।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स पोलिना की सोच की तारीफ कर रहे हैं और भारतीय सेना को सलाम भेज रहे हैं। कई लोगों ने यह भी लिखा कि रूस हमेशा से भारत का सच्चा दोस्त रहा है और उसकी सैन्य मदद आज भी भारत की रक्षा में अहम भूमिका निभा रही है।

Advertisment
Advertisment