/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/kkZIMLePm4pc1jEdgn75.jpg)
New Delhi Railway Station Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
नई दिल्ली,आईएएनएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि अगर समय रहते रेलवे ने ऐसे निर्णय ले लिया होता तो शायद ऐसी घटना दोबारा नहीं घटती।
शाम 4 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी प्लेटफार्म टिकट की बिक्री
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय स्टेशन में पर भेगदड में मरे 18 लोगों की मौत के बाद लिया गया।
भीड़ प्रबंधन की कमी से गई 25 लोगों की जान
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें:Railway Station Stampede: 'रेल मंत्री मौत छिपाने में लगे थे', NDLS भगदड़ पर कांग्रेस ने मांगा अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
उच्च स्तरीय समिति ने जांच शुरू कर दी है
रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस मामले में रेलवे ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई है। टीम ने जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी इस मामले में अपने स्तर से जांच कर रही है। डीसीपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में इसकी जांच की जा रही है।
सुरक्षा में जुटे CISF के जवान
इस हादसे के बाद से अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षाबलों की कंपनी तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया है। यह कंपनी स्टेशन परिसर में भीड प्रबंधन में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा बीते रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने लगभग 45 मिनट मौके का मुआयना किया था।
यह भी पढ़ें:New Delhi Railway Station accident: बिहार के 9 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
रेलमंत्री ने की घोषणा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से गठित दो सदस्यीय समिति इस घटना की जांच कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रविवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बताया जा रहा है कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।