Advertisment

Samay Raina फिर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिव्‍यांगों का मजाक उड़ाने का आरोप

कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। वे दिव्‍यांग लोगों का मजाक‍ उड़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए हैं। समय रैना के अलावा चार अन्‍य लोगों को भी सप्रीम कोर्ट ने समय भेजा है।

author-image
Suraj Kumar
samay raina
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन डेस्‍क। इंडिया गॉट लेटेंट से विवादों में आए कॉमेडियन सयम रैना की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। उनके खिलाफ दिव्‍यांग लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना,निशांत, सोनाली, विपुल और बलराज को तलब किया है। कोर्ट ने उन्‍हें व्‍यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। इस मामले की सुनवाई शुरु हो चुकी है और वे कोर्ट पहुंचे हैं। इस मामले में उनके पासपोर्ट से जुड़ी एक याचिका पर आज सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना के अलावा चार अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स  निशांत, सोनाली, विपुल और बलराज  को भी समन जारी किया था। कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया था कि यदि ये सभी अगली सुनवाई में पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला?

देश के मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें ‘बीर बाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है, उनके खिलाफ दर्ज मामलों की आज (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। यह मामला उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने और उनके साथियों ने कथित रूप से आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था। इसको लेकर देश के कई राज्यों में रणवीर और अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

रणवीर इलाहाबादिया का मामला

जब यह विवाद गंभीर रूप ले गया, तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया। पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी की आशंका होने लगी, जिसके चलते उनके वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रणवीर को कड़ी फटकार लगाई और उनके व्यवहार पर नाराज़गी जताई। हालांकि, माफ़ी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने के आश्वासन के बाद, कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देते हुए दोबारा पॉडकास्ट करने की अनुमति दे दी।

Advertisment
Advertisment