/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/i0dqiusydiowjG6wad81.png)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेससांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट ने नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। इस पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने तीखा पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
सेना और सांसदों पर राहुल साधते हैं निशाना
शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी पहले सेना पर सवाल उठाते हैं, फिर सांसदों को निशाना बनाते हैं और अब उनकी नजर संवैधानिक संस्थाओं पर है। उन्हें लगता है कि उनकी पारिवारिक संस्था देश की संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर है। भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया 'चुनाव हारो तो संस्था दोषी, चुनाव जीतो तो सब ठीक' वाला है। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में होता है तो कोर्ट अच्छा, नहीं तो बुरा। चुनाव आयोग अगर कांग्रेस को जीत दिलाए तो ठीक वरना पक्षपाती। तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और बंगाल में चुनाव आयोग सही है, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में वही आयोग गलत हो जाता है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर हार का बहाना ढूंढ़ रहे
पूनावाला ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने हर बिंदु पर स्पष्ट जवाब दिया है और यह भी बताया कि कांग्रेस नेता खुद भी चुनावी प्रक्रिया में शामिल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर राजनीतिक नुकसान को भांपकर पहले से ही बहानेबाजी की जमीन तैयार करने का आरोप लगाया। पूनावाला बोले, “राहुल गांधी जानते हैं कि आने वाले चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए अभी से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर हार का बहाना ढूंढ़ रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि क्या वह चुनावी संस्थाओं पर भरोसा करती है या नहीं, और क्या कांग्रेस हार की जिम्मेदारी लेने के बजाय बार-बार संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करती रहेगी।
rahul gandhi | Bihar Assembly Elections 2025 | BJP vs Congress not present in content
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)