Advertisment

सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी से बवाल, आगरा में करणी सेना की तोड़फोड़

समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है। करणी सेना कार्यकर्ताओं ने आगरा में सांसद आवास पर जमकर तोड़फोड़ कर दी।

author-image
Dhiraj Dhillon
राणा सांगा पर विवादित बयान, आगरा के एसपी सांसद रामजीलाल सुमन, करणी सेना

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पिछले दिनों राणा सांगा पर दिए गए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर बवाल हो गया है। बुधवार को आगरा में सांसद आवास पर करणी सेना ने हमला बोल दिया। बता दें कि समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा Rajya Sabha में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए गए बयान को लगातार विवाद बढ़ रहा है। आज बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए जबरन उनके आवास तक पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने सांसद आवास पर पथराव और तोड़फोड़ की। इस दौरान न केवल कुर्सियां तोड़ी गईं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।

हंगामे के दौरान झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हंगामे के दौरान सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थकों और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। हालात बेकाबू होते ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।पुलिस ने लाठीचार्ज कर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने करणी सेना से जुड़े कई समर्थकों को हिरासत में भी लिया है।

योगी सरकार पर बरसीं डिंपल यादव

दिल्ली में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ और पथराव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून - व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है।  सड़कों पर बम फट रहे हैं, महिलाएं और व्यापारी सब असुरक्षित हैं। सांसद के आवास की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। आगरा में जो हुआ, वह बहुत ही दुर्भाग्य पूण है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी  सरकार को घेरते हुए कहा कि आप युवा पीढ़ी को आप क्या संदेश देना चाहते हैं? सरकार को सांसद आवास पर हुए हमले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण के बिना ऐसा संभव नहीं है।

Rajya Sabha
Advertisment
Advertisment