/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/2zaLYgddwnA7JqYOUZKz.jpg)
Photograph: (Google)
पिछले दिनों राणा सांगा पर दिए गए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर बवाल हो गया है। बुधवार को आगरा में सांसद आवास पर करणी सेना ने हमला बोल दिया। बता दें कि समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा Rajya Sabha में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए गए बयान को लगातार विवाद बढ़ रहा है। आज बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए जबरन उनके आवास तक पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने सांसद आवास पर पथराव और तोड़फोड़ की। इस दौरान न केवल कुर्सियां तोड़ी गईं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।
हंगामे के दौरान झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
योगी सरकार पर बरसीं डिंपल यादव
दिल्ली में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ और पथराव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून - व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। सड़कों पर बम फट रहे हैं, महिलाएं और व्यापारी सब असुरक्षित हैं। सांसद के आवास की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। आगरा में जो हुआ, वह बहुत ही दुर्भाग्य पूण है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि आप युवा पीढ़ी को आप क्या संदेश देना चाहते हैं? सरकार को सांसद आवास पर हुए हमले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण के बिना ऐसा संभव नहीं है।
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर कहा, "अगर हम उत्तर प्रदेश की स्थिति देखें, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं... तो… pic.twitter.com/oGNcFovWy1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025