/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/YgzdaCVQp4BoeR2oo9gB.jpg)
पश्चिम बंगाल, वाईबीएन नेटवर्क | मुर्शिदाबाद SP सूर्य प्रताप यादव का तबादला किया गया। IPS अधिकारी कुमार सनी राज को मुर्शिदाबाद SP नियुक्त किया गया। IPS अधिकारी शॉ कुमार अमित को जंगीपुर एसपी नियुक्त किया गया।
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद SP सूर्य प्रताप यादव का तबादला किया गया। IPS अधिकारी कुमार सनी राज को मुर्शिदाबाद SP नियुक्त किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
IPS अधिकारी शॉ कुमार अमित को जंगीपुर एसपी नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/Arw2KDpf8x
वक्फ कानून संशोधन के विरोध में भड़की थी हिंसा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून संशोधन के विरोध में हिंसा भड़की जिसके बाद राज्य और केंद्र सरकार की संस्थाएं हरकत में आ गई हैं। बता दें, इस हिंसा में बेदवना इलाके के कुल 190 घर में से 113 घर हिंसा के दौरान पूरी तरह जलकर राख हो गए। हजारों की भीड़ ने सुनियोजित तरीके से इस तबाही को अंजाम दिया। 70 से ज्यादा परिवार डरकर मालदा और झारखंड की ओर पलायन कर गए हैं। बता दें, ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई। हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं भी डाली गई थी।
मामले में अब तक कुल 315 गिरफ्तारियां की गई
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून में संशोधनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 315 गिरफ्तारियां की गई हैं, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक विशेष खंडपीठ के आदेश के तहत तैयार अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है।
पुलिस ने अब तक गलत सूचना और अफवाह फैलाने के लिए कुल 1,257 यूआरएल (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) को ब्लॉक किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा 8 अप्रैल 2025 को रघुनाथगंज थाने के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मैदान में वक्फ कानून के खिलाफ एक आंदोलन से शुरू हुई थी। उस दोपहर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और सरकारी तथा सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने लगी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उपद्रवियों के पास घातक हथियार भी थे और उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से हथियार और गोला-बारूद भी छीन लिए।
bengal murshidabad violence | Murshidabad