/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/Laukwa6kgsx3CLY0e004.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में गुरुवार, 28 मई को तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी झुग्गी में घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो लोगों को मृत घोषित कर दिया
दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना तड़के करीब 3:30 बजे थाना जनकपुरीको मिली। सूचना मिलते ही पीसीआर और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत डीडीयू अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला 19 वर्षीय युवक कार चला रहा था, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
New Delhi: A speeding car killed two people and injured three in an accident on Pankha Road, Janakpuri, around 3:30 AM. The car first hit a cyclist and then rammed into roadside slum. The deceased were on a bicycle and died on the spot. The injured are being treated at DDU… pic.twitter.com/4qUnDmP7tx
— IANS (@ians_india) May 29, 2025
pmmodi