/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/shrinagar-airport-2025-08-03-15-35-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक सैन्य अधिकारी और एयरलाइन स्टाफ के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेना का एक अधिकारी स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-386 से श्रीनगर से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था, हालांकि उसका नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है। एयरलाइन के मुताबिक, यह घटना 26 जुलाई को हुई थी। सैन्य अधिकारी अपने साथ दो केबिन बैग्स लेकर फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जिनका वजन कुल 16 किलोग्राम था। हालांकि, स्पाइसजेट के स्टाफ ने उसे रोकते हुए बताया कि फ्लाइट में सिर्फ 7 किलोग्राम वजन के बैग्स ही स्वीकार किए जाते हैं। इसके बाद अफसर ने स्पाइस जेट के कर्मचारियों से जमकर मारपीट की, जिससे एक कर्मचारी के जबड़ा और दूसरे के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।
श्रीनगर एयरपोर्ट का नजारा।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 3, 2025
स्पाइसजेट के स्टाफ पर जानलेवा हमला करने वाला आर्मी ऑफिसर है । केबिन लगेज के पेमेंट पर मामूली बहस के बाद इस तरह हमला कर दिया । हमले में एक व्यक्ति घायल है।
उम्मीद करते हैं जो भी हो उसपर सख्त एक्शन होगा।
pic.twitter.com/pGcMqwlAW3
आर्मी अफसर ने नहीं मानी बात
अफसर से जब मना किया गया तो उसने बात नहीं मानी। ऐसे में जब तय लिमिट से ज्यादा सामान के लिए एक्स्ट्रा फीस देने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और बोर्डिंग प्रोसेस कंपलीट किए बगैर ही वो जबरदस्ती एरोब्रिज में घुस गया, जबकि ऐसा करना विमानन नियमों के खिलाफ है। CISF के एक जवान उसे तुरंत वापस गेट पर ले गया।
अफसर ने जमकर की मारपीट
स्पाइसजेट एयरलाइन के अनुसार, इस शख्स ने एयरलाइन कर्मचारियों को घूंसों और अपने पैरों से मारा है। यहां तक कि एक कर्मचारी पर क्यू स्टैंड से भी हमला किया गया। एयरलाइन ने बताया कि एक कर्मचारी फर्श पर बेहोश हो गया, लेकिन वह उसे लातें से मारता रहा। एयरलाइन ने कहा कि एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। इसके कारण वह बेहोश भी हो गया। सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा है।