/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/ssc-protest-2025-08-01-11-15-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में देशभर के छात्रों ने गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका ये प्रदर्शन आयोग के कुप्रबंधन के खिलाफ है। छात्रों के इस प्रोटेस्ट में केडी कैम्पस की संस्थापक नीतू मैम और करियर विल के राकेश यादव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों ने 'दिल्ली चलो' का नारा भी दिया। आपको बता दें कि छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन SSC द्वारा अंतिम समय में परीक्षा रद्द होने, केंद्रों पर खराब प्रबंधन और 24 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 तक आयोजित होने वाली एसएससी चयन पद चरण 13 परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर है। इस प्रदर्शन में पुलिस ने जंतर-मंतर पर छात्रों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
SSC के हज़ारों अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. उन का आरोप है कि सरकारी लापरवाही और कथित साज़िश के चलते ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली उनका भविष्य बर्बाद कर रही है. बाद में पुलिस ने लाठियाँ चलाईं. गिरफ़्तार करके थाने ले गई. #SSC#SSCReforms#SSC_VENDOR_FAILUREpic.twitter.com/9R0FkXdz9m
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) July 31, 2025
क्यों सड़कों पर उतरे SSC अभ्यर्थी?
SSC चयन पद चरण-13 सहित कई परीक्षाओं के अचानक रद्द होने से देशभर में अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। कई छात्रों ने लंबी दूरी तय कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए यात्रा और ठहरने पर पैसे खर्च किए, लेकिन केंद्र पहुंचते ही पता चला कि परीक्षा बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दी गई है। छात्रों का आरोप है कि नई परीक्षा एजेंसी तकनीकी रूप से अक्षम है। कई केंद्रों पर सिस्टम क्रैश, खराब उपकरण, और गलत केंद्र आवंटन जैसी समस्याएं देखने को मिलीं। छात्रों का कहना है कि एजेंसी एक सुचारू और निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया देने में असफल रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें भी सामने आई हैं। कांग्रेस सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "शिक्षकों पर लाठीचार्ज सिर्फ इस सरकार में संभव है। जनता इसका जवाब देगी।"
जो देश गुरुओं पर लाठी बरसाए वह देश कभी विश्व गुरु नहीं बन सकता|
— QPZM MEDIA (@qpzmmedia) July 31, 2025
छात्रों को एकजुट होने का समय आ गया है अभी नहीं तो कभी नहीं|#BlackDayForStudents#SSCMisManagement#SSC_VENDOR_FAILURE#SSC_System_Sudharo#SSCReforms#sscprotestpic.twitter.com/dvDNnjeVgK
अब छात्र आयोग से एजेंसी का अनुबंध रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वे UPSC सहित अन्य परीक्षाओं में एजेंसी की विफलताओं का हवाला दे रहे हैं। आने वाली SSC परीक्षाओं, जैसे आयकर विभाग की भर्ती में लगभग 30 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है ऐसे में छात्रों को एजेंसी की क्षमता पर गंभीर संदेह है।
क्या हैं छात्रों की मुख्य मांगें?
विरोध कर रहे छात्र और शिक्षक SSC परीक्षाओं में गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका आग्रह है कि सरकार इस मामले में सीधा हस्तक्षेप कर पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करे और भर्ती प्रणाली में फिर से विश्वास बहाल करे। प्रदर्शनकारियों को उम्मीद है कि सरकार उनके भविष्य के हित में ठोस कदम जरूर उठाएगी।
सोशल मीडिया बना आवाज
सोशल मीडिया पर छात्र बड़ी संख्या में अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं। #SSCVendorFailure, #SSCMisManagement, #JusticeForAspirants, और #SSC_सिस्टम_सुधारो जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। उम्मीदवार अपने आर्थिक नुकसान, मानसिक तनाव और करियर के प्रभावित अवसरों को उजागर करते हुए SSC के लगातार कुप्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं।