Advertisment

Allahabad High Court में दो जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दो वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

author-image
YBN News
allahabad high court
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर अहम फैसला लिया गया है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दो वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होंगे।

केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद होंगे पदोन्नत

केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद दोनों वकीलों को हाईकोर्ट में जज के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को न्यायाधीश बनाने का फैसला  25 मार्च को कॉलेजियम की बैठक में लिया गया। इस कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश खन्ना के अलावा न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ शामिल हैं।

कौन हैं ये वकील?

अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला दोनों ही वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। अब ये दोनों अधिवक्त न्यायधीश के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट में वर्तमान में 160 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या है। हालांकि, मार्च 2025 तक, इनमें से 51 पद रिक्त हैं, जिससे कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 109 है। ​अब वकीलों को जजों के रूप में पदोन्नत किया जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट पर भारी कार्यभार है। जजों की नियुक्ति से ये कार्यभार कम होगा। न्यायिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में ये अहम कदम है। इन दोनों की नियुक्ति से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया की गुणवत्ता में वृद्धि की उम्मीद है।

Allahabad High Court up news uttar pradesh
Advertisment
Advertisment