/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/kuk8t2xmvyUzizFs4gCE.png)
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (BeerBiceps) के विवादित बयान के बाद अब स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक जोक इंटरनेट पर नई बहस छेड़ चुका है। हाल ही में एक शो के दौरान स्वाति ने अपनी मां और वाइब्रेटर को लेकर जो मजाक किया, उसने लोगों को गुस्से से भर दिया। सोशल मीडिया पर इसे 'अश्लीलता' करार दिया जा रहा है और यूजर्स कॉमेडी की सीमाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
स्वाति सचदेवा ने अपने स्टैंड-अप एक्ट में कहा—"मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा। हाल ही में मेरे साथ एक हादसा हुआ, जब मां को मेरा वाइब्रेटर मिल गया। वो बड़े कॉन्फिडेंस के साथ मेरे पास आईं और बोलीं, ‘बेटी, दोस्त की तरह बात करो।’ मुझे लगा, ये तो मेरा वाइब्रेटर मांगने वाली हैं! वो इसे ‘गैजेट’ और ‘टॉय’ कहने लगीं। मैंने कहा, ‘मां, ये पापा का है, कसम से!’ तो वो बोलीं, ‘बकवास मत करो, मुझे पता है उनका टेस्ट क्या है।’ फिर मां उसे लेकर बाहर आईं और सवाल शुरू कर दिए।”
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स भड़क उठे। एक यूजर ने लिखा-"ये बेशर्म कॉमेडियन कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रही है। पैसे के लिए अपने माता-पिता को भी नहीं छोड़ रही।"
एक अन्य यूजर ने तंज कसा-"स्वाति सचदेवा दिल्ली की है, एमिटी से पढ़ी है। नौकरी नहीं मिली तो गंदा कंटेंट लिखना शुरू कर दिया। अब मां को घसीटकर फेमस होना चाहती है!"
कुछ लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया प्रकरण से जोड़ते हुए लिखा-"रणवीर और समय रैना की जांच हुई, अब क्या स्वाति की बारी है?"
कॉमेडी या कंट्रोवर्सी?
इस विवाद ने एक बार फिर कॉमेडी की सीमाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोग मानते हैं कि स्टैंड-अप कॉमेडी में हर विषय पर बात हो सकती है, तो कुछ इसे परिवार और संस्कृति का अपमान बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 'कॉमेडी' का स्तर गिर रहा है और अब यह सिर्फ गाली-गलौज और विवाद तक सीमित हो गया है।
स्वाति सचदेवा कौन हैं?
स्वाति सचदेवा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक फ्रीलांस कंटेंट राइटर के रूप में की थी। बाद में उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और नेटफ्लिक्स के लिए भी कंटेंट लिखा।
रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद स्वाति सचदेवा का यह जोक एक नई बहस छेड़ चुका है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कॉमेडी के नाम पर हर विषय पर मजाक किया जाना ठीक है? या फिर कंटेंट क्रिएटर्स को भी कुछ सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए?