Advertisment

दूसरे शहरों में भी तबाही मचाना चाहता था Tahawwur Rana, जानिए NIA ने अदालत को क्या बताया

रिमांड के दौरान हर 24 घंटे में तहव्वुर का मेडिकल परीक्षण होगा और अधिकारियों की मौजूदगी में वह रोजाना एक बार निश्चित दूरी पर रहकर अपने वकील से मिल सकेगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
तहव्वुर राणा, दूसरे शहरों में तबाही, एनआईए, कोर्ट, मुंबई हमला

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
Tahawwur Rana update | Tahawwur Rana News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत को बताया कि तहव्वुर हुसैन राणा ने 2008 के मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश भारत के अन्य शहरों में भी रचने की योजना बनाई थी। तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष एनआईए ने रिमांड की पैरवी के दौरान यह जानकारी दी। उसके बाद अदालत ने एनआईए की अर्जी पर तहव्वुर राणा को 18 दिनो की एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

हर 24 घंटे में होगा तहव्वुर राणा का मेडिकल परीक्षण

Advertisment

एनआईए को कस्टडी देने के साथ ही अदालत ने आदेश दिए हैं कि 18 दिन की हिरासत में तहव्वुर राणा का हर 24 घंटे में मेडिकल परीक्षण कराया जाए। इसके साथ ही तहव्वुर राणा को रोजाना अपने वकील से मिलने की भी अनुमति होगी। हालां‌कि वकील से तहव्वुर की यह मुलाकात एक निश्चित दूरी पर रहते हुए अधिकारियों के सामने ‌ही संभव हो सकेगी। रिमांड के दौरान तहव्वुर एक ‘सॉफ्ट-टिप’ पेन का इस्तेमाल कर सकेगा। 

“साजिश उजागर करने के लिए गहन पूछताछ जरूरी”

एनआईए ने अदालत को बताया 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश का मास्टर माइंड होने के नाते तहव्वुर राणा से गहन पूछताछ जरूरी है। तभी इतने पुराने मामले के सभी पक्ष उजागर हो सकेंगे। एजेंसी ने अदालत से कहा कि तहव्वुर को  विभिन्न स्थानों पर ले जाकर अपराध सीन का रि-क्रिएशन भी कराया जा सकता है। तहव्वुर राणा के नेटवर्क और अन्य संभावित साजिशों की गहराई से जानकारी के लिए यह आवश्यक है। एनआईए का कहना है कि इस बात की इनपुट उसके पास हैं कि तहव्वुर राणा मुंबई हमलों की तरह कुछ दूसरे शहरों को भी तबाह करने की साजिश रच रहा था। 

Advertisment

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एनआईए मुख्यालय पर भी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। Terrorist Tahawwur Rana की पेशी के दौरान अदालत परिसर में एनआईए के डीआईजी और एक आईजी रैंक के अधिकारी के अलावा दिल्ली पुलिस के पांच डीसीपी मौजूद थे।एनआईए की तैयारी है कि वह राणा से पूछताछ के दौरान 2008 के हमलों से जुड़ी संपूर्ण साजिश और इसके पीछे के नेटवर्क को विस्तार से समझे। उल्लेखनीय है कि 26/11 के हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी और 238 से अधिक घायल हुए थे। इनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।
Tahawwur Rana Tahawwur Rana News Tahawwur Rana update Terrorist Tahawwur Rana
Advertisment
Advertisment