Advertisment

Air India Plane Crash में मारे गए लोगों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये देगा टाटा समूह

एयर इंडिया का स्‍वामित्‍व टाटा समूह के पास है। समूह ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए उन परिवारों के लिए संवेदना व्‍यक्‍त की है जिनके प्रियजन शिकार हो गए हैं। समूह ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

author-image
Narendra Aniket
Air India Plane Crash 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को टाटा समूह ने एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी समेत  241 लोगों की मौत हो गई और जीवित बचे एक यात्री भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक रमेश कुमार विस्‍वास अस्‍पताल में भर्ती हैं। टाटा समूह ने ट्वीट में लिखा है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 

राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता

इस हादसे पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया कि अभी तक उन्हें हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि, वह लगातार ग्राउंड पर काम कर रहीं टीमों और एजेंसियों के संपर्क में हैं। चंद्रशेखरन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पहले राहत और बचाव कार्य पर है। उन्होंने कहा कि वह विमान में सवार लोगों के लिए जो भी संभव हो सकेगा, करेंगे।

परिवारों को देंगे एक करोड़ की सहायता राशि

Advertisment

टाटा समूह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पोस्‍ट में समूह ने लिखा है कि 'एयर इंडिया फ्लाइट 171 की दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं।

Advertisment
Advertisment