/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/6oLNI5RHCgTHN8VmZyB2.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत- पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ रहा है। इस विवाद के चलते क्या दोनों देश युद्ध के करीब पहुंच गए हैं। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने के साथ ही युद्ध की आशंकाएं बलवती होने लगी थीं, जो समय के साथ और बढ़ती दिख रही हैं। मंगलवार- बुधवार की रात में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंक का सरपरस्त ऐसे बिलबिला उठा जैसे भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया, जबकि ऐसा था नहीं, भारतीय सेनाओं ने केवल आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड हमले थे। भारत ने यह बात पूरी तरह न केवल समय रहते साफ कर दी थी बल्कि दुनिया के सभी प्रमुख देशों को भी इसकी जानकारी दे दी थी, लेकिन आतंकियों को सुपुर्दे खाक किए जाने के दौरान जिस तरह पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मौजूदगी देखी गई, उससे न केवल पाकिस्तान को दोहरा चरित्र उजागर हो गया, बल्कि उसके मंसूबे भी साफ हो गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/QTHFz4AIVAdMMtbeIuaa.jpg)
15 शहरों को टारगेट कर हमले किए
पाकिस्तान एक ओर से भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग कर रहा था, लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान ने फिर छिपकर हमला कर दिया।एक- दो नहीं, पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को टारगेट करते हुए मिसाइल हमले कर दिए। यह बात दीगर है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (एस-400) ने समय रहते इन हमलों को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान की धरती से छोड़ी गई मिसाइलें टुकड़े- टुकड़े हो गए और कचरा बनकर रह गए। उसके बाद पाकिस्तान पर ड्रोन हमले हुए तो पाकिस्तान फिर बिलबिला उठा। उसने यहां तक कहा कि ड्रोन हमलों ने उसे एयर डिफेंस सिस्टम ही तबाह कर दिया। ड्रोन हमलों के निशाने पर पाकिस्तान के एक- दो नहीं, पूरे 18 स्थान रहे, इन हमलों के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बिलबिला उठा है।
सीमा पर घुसपैठ से गोलीबारी तक जारी
इतना ही नहीं पाकिस्तान न केवल सीमा पर घुसपैठ करने के अपने मंसूबों पर ब्रेक लगाए, बल्कि गोलाबारी भी जारी रखी। बुधवार- बृहस्पतिवार की रात सीमा पार से मोर्टार हमले किए गए। इनके निशाने पर भारत के सैन्य ठिकाने थे। इन हमलों में सैन्य ठिकानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक दर्जन से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत जरूर हो गई। इस बीच दिल्ली में भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर ऑपरेशन सिंदूर जारी होने का ऐलान कर दिया तो विपक्ष ने भी सरकार को भरपूर समर्थन का भरोसा देकर देश हित में आगे बढ़ने की बात कह दी।