Advertisment

Indo- PAK Tension: लगातार बढ़ रहा तनाव, युद्ध के कितने करीब हैं भारत और पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत- पाक के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच बढ़ती तनातनी हमलों तक पहुंच गई है। दरअसल पाकिस्तान आतंकी ठिकानों पर हमलों से बिलबिला गया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
भारत- पाकिस्तान तनाव, तबाही का मंजर

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत- पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ रहा है। इस विवाद के चलते क्या दोनों देश युद्ध के करीब पहुंच गए हैं। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने के साथ ही युद्ध की आशंकाएं बलवती होने लगी थीं, जो समय के साथ और बढ़ती दिख रही हैं। मंगलवार- बुधवार की रात में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंक का सरपरस्त ऐसे बिलबिला उठा जैसे भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया, जबकि ऐसा था नहीं, भारतीय सेनाओं ने केवल आतंकी ‌ठिकानों पर टारगेटेड हमले थे। भारत ने यह बात पूरी तरह न केवल समय रहते साफ कर दी थी बल्कि दुनिया के सभी प्रमुख देशों को भी इसकी जानकारी दे दी थी, लेकिन आतंकियों को सुपुर्दे खाक किए जाने के दौरान जिस तरह पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मौजूदगी देखी गई, उससे न केवल पाकिस्तान को दोहरा चरित्र उजागर हो गया, बल्कि उसके मंसूबे भी साफ हो गए।

भारत- पाकिस्तान तनाव
Photograph: (Google)

15 शहरों को टारगेट कर हमले किए

पाकिस्तान एक ओर से भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग कर रहा था, लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान ने फिर छिपकर हमला कर दियाएक- दो नहीं, पा‌किस्तान ने भारत के 15 शहरों को टारगेट करते हुए मिसाइल हमले कर दिए। यह बात दीगर है कि भारत के एयर डिफेंस ‌सिस्टम (एस-400) ने समय रहते इन हमलों को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान की धरती से छोड़ी गई मिसाइलें टुकड़े- टुकड़े हो गए और कचरा बनकर रह गए। उसके बाद पाकिस्तान पर ड्रोन हमले हुए तो पाकिस्तान फिर बिलबिला उठा। उसने यहां तक कहा कि ड्रोन हमलों ने उसे एयर डिफेंस सिस्टम ही तबाह कर दिया। ड्रोन हमलों के निशाने पर पाकिस्तान के एक- दो नहीं, पूरे 18 स्थान रहे, इन हमलों के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बिलबिला उठा है।

सीमा पर घुसपैठ से गोलीबारी तक जारी

इतना ही नहीं पाकिस्तान न केवल सीमा पर घुसपैठ करने के अपने मंसूबों पर ब्रेक लगाए, बल्कि गोलाबारी भी जारी रखी। बुधवार- बृहस्पतिवार की रात सीमा पार से मोर्टार हमले किए गए। इनके निशाने पर भारत के सैन्य ठिकाने थे। इन हमलों में सैन्य ठिकानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक दर्जन से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत जरूर हो गई। इस बीच दिल्ली में भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर ऑपरेशन सिंदूर जारी होने का ऐलान कर दिया तो विपक्ष ने भी सरकार को भरपूर समर्थन का भरोसा देकर देश हित में आगे बढ़ने की बात कह दी।

भारत-पाकिस्तानके प्रमुख सैन्य संघर्ष

Advertisment
1947 – पहला भारत-पाक युद्ध:कश्मीर को लेकर शुरू हुआ यह युद्ध जनवरी 1949 तक चला। UN की मध्यस्थता से संघर्ष विराम लागू हुआ और नियंत्रण रेखा (LoC) अस्तित्व में आई।
1965 – दूसरा भारत-पाक युद्ध:पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर के तहत जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के बाद भारत ने जवाबी हमला किया। युद्ध 23 सितंबर तक चला और युद्धविराम पर सहमति बनी।
1971 – बांग्लादेश मुक्ति युद्ध:पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के बाद भारत ने हस्तक्षेप किया। युद्ध के परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ और पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया।
Advertisment
1999 – कारगिल युद्ध: पाकिस्तानी सेना और आतंकियों ने कारगिल की चोटियों पर कब्जा किया, जिसे भारत ने ऑपरेशन विजय के तहत वापस हासिल किया। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2016 – उड़ी हमला और सर्जिकल स्ट्राइक:उड़ी में हुए आतंकी हमले में 19 सैनिक बलिदान हुए। इसके बाद भारत ने पहली बार नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी लॉन्च पैड्स तबाह किए।
2019 – पुलवामा हमला और बालाकोट एयर स्ट्राइक:पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 जवान बलिदान हुए। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमला कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया।
India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india pakistan war
India Pakistan border India Pakistan conflict India Pakistan Latest News India Pakistan News india pakistan latest tension India Pakistan Tension India Pakistan Tensions india pakistan war
Advertisment
Advertisment