Advertisment

भारत के एक्शन से घबराया Pakistan, छुपाई जा रही नेशनल असेंबली की बहस, विपक्ष उखड़ा

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर घमासान मचा है। लाइव प्रसारण रोकने और विपक्ष की आवाज दबाने का मामला गरमाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
राष्ट्रीय सभा पाकिस्तान

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की राजनीति में खलबली मच गई है। हालात यह हैं कि पाकिस्तान के सांसद भी खौफ में हैं।  पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ऑपरेशन सिंदूर के बाद के हालातों पर बहस तो हो रही है, लेकिन आम जनता तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पाने से पाकिस्तान की जनता भी बेचैन है और विपक्ष ने इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है। 

Advertisment

पाकिस्तानी हुक्मरान भी खौफ में

मंगलबार- बुधवार की रात भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी हुक्मरानों को भी खौफ में ला दिया है। स्थिति यह हो गई है कि नेशनल असेंबली में क्या चर्चा हुई, यह बात बाहर न जाने पाए, इसके लिए फेसबुक और यूट्यूब की लाइव स्ट्रीमिंग भी बंद कर दी गई है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निर्देश पर सोमवार से शुरू हुए विशेष सत्र में लगातार दूसरे दिन भारत की प्रतिक्रिया और सिंधु जल समझौते के निलंबन के बाद के हालातों पर चर्चा हुई। लेकिन असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने बुधवार को यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी है, जिससे कार्यवाही की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। सरकारी चैनल PTV केवल सत्ताधारी दल के नेताओं के भाषण दिखा रहा है, जबकि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।

विपक्ष ने लाइव बंद करने पर उठाए सवाल

Advertisment

विपक्ष के नेता उमर अयूब ने लाइव स्ट्रीमिंग बंद किए जाने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने सदन की कार्यवाही के वीडियो तक नहीं मिलने की शिकायत करते हुए स्पीकर को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि उनके भाषण की कोई भी बात कार्यवाही से हटाई नहीं गई है, फिर भी वीडियो देने से इनकार किया जा रहा है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, असेंबली के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से प्रसारण रोका गया है, जिसे जल्द बहाल किया जाएगा।

भारत की प्रतिक्रिया ने बढ़ा दी पाकिस्तान की बेचैनी

भारत की ओर से की गई कड़ी प्रतिक्रियाओं और संभावित सैन्य विकल्पों की आशंका ने पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ा दी है। विपक्ष सरकार पर पारदर्शिता में कमी और जनभावनाओं को दबाने का आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान, भारत के अगले कदम और वैश्विक स्तर पर मिल रही प्रतिक्रियाओं को लेकर भी सशंकित है।

Advertisment

breaking news india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india operation sindoor | india operation sindoor live | operation sindhoor news in hindi | Operation Sindoor | operation sindoor air strike

India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News Operation Sindoor india operation sindoor operation sindoor air strike india operation sindoor live operation sindhoor news in hindi
Advertisment
Advertisment