Advertisment

Delhi में आतंकी हमले की कोशिश नाकाम? ISIS से जुड़े दो आतंकवादी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी दिल्ली के सादिक नगर से और दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (51)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से प्रेरित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों आतंकी आईईडी ब्लास्ट की अंतिम तैयारी कर चुके थे और हाल ही में फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी ले चुके थे।

भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे

गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक को दिल्ली के सादिक नगर से जबकि दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रेड के दौरान यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आतंकियों में से एक की पहचान अदनान के रूप में हुई है। दोनों आरोपी आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े हुए थे और भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी दिल्ली के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जुटा ली थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से सक्रिय था और वहीं से आतंकियों को फंडिंग और ट्रेनिंग दी जा रही थी।

पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश में जुटी पुलिस 

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने और ध्वस्त करने में जुट गई हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मॉड्यूल से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, उन्हें किसने भर्ती किया, उनकी फंडिंग कहां से हो रही थी और किन-किन जगहों पर हमलों की साजिश रची गई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं क्योंकि कई संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है।
 delhi | delhi police | Delhi police action
delhi delhi police Delhi police action
Advertisment
Advertisment