Advertisment

खड़गे के तंज पर Tharoor का पलटवार, बोले- पंख आपके पर उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं

कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा करने पर कांग्रेस पार्टी के भीतर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिना नाम लिए थरूर की आलोचना की, तो थरूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इशारों में जवाब दिया।

author-image
Ranjana Sharma
accident (19)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनातनी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को बिना नाम लिए थरूर की आलोचना की तो इसके जवाब में थरूर ने एक ऐसी टिप्पणी की जिसे पार्टी नेतृत्व के प्रति नाराजगी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

खड़गे बोले  कुछ लोगों के लिए  मोदी पहले देश बाद में

दरअसल, थरूर ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सिलसिले में विदेश में भारत के रुख का प्रतिनिधित्व करते हुए पीएम मोदी को “भारत की एक प्रमुख संपत्ति (Prime Asset)” कहा था। इसके बाद पार्टी के अंदर उनके रुख को लेकर असहमति खुलकर सामने आई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “शशि थरूर की भाषा बहुत अच्छी है, इसीलिए उन्हें कांग्रेस कार्य समिति (CWC) में जगह दी गई है। लेकिन जब मैं कहता हूं कि हम सभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एकजुट हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि ‘मोदी पहले देश बाद में। अब हम क्या करें?

उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं

खड़गे की इस टिप्पणी के कुछ घंटे बाद ही थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तंज भरी पोस्ट करते हुए लिखा उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती, पंख आपके हैं और आसमान किसी का नहीं। थरूर की यह पोस्ट कांग्रेस नेतृत्व की ओर इशारा करती मानी जा रही है, जिसमें वह स्पष्ट रूप से यह जताना चाह रहे हैं कि उन्हें अपनी बात कहने और अपने विचार रखने का पूरा हक है।

थरूर मोदी की कर रहे जरूरत से ज्‍यादा तारीफ

पिछले कुछ समय से थरूर पर यह आरोप लग रहे हैं कि वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की “जरूरत से ज्यादा” तारीफ कर रहे हैं। खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में थरूर की अगुवाई में दिए गए बयानों ने कांग्रेस के भीतर बेचैनी बढ़ा दी थी। अब तक पार्टी के भीतर उनके रुख को लेकर विरोध दबी जुबान में होता रहा, लेकिन खड़गे की टिप्पणी के बाद यह विरोध खुले तौर पर सामने आ गया है। यह घटनाक्रम कांग्रेस में विचारधारा और नेतृत्व के बीच असहमति की एक और मिसाल बनता दिख रहा है।  congress mallikarjun kharge shashi tharoor
shashi tharoor congress mallikarjun kharge
Advertisment
Advertisment