Advertisment

तीन E हैं, पर चौथी E कहां है?' -कनाडा दौरे पर Jairam Ramesh का PM Modi पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस, क्रोएशिया और कनाडा की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया है कि जब भारत-कनाडा संबंधों में खटास है तो पीएम इस दौरे पर क्यों जा रहे हैं।

author-image
Jyoti Yadav
JAIRAM RAMESH

JAIRAM RAMESH

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज यानी रविवार, 15 जून की सुबह साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के बहुप्रतीक्षित विदेश दौरे पर रवाना हो गए। बता दें, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में जी7 शिखरसम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे।

कनाडा दौरा पर विपक्ष का तीखा सवाल

जहां एक ओर सरकार इस यात्रा को कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बता रही है, वहीं विपक्ष ने इस पर तीखा सवाल किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के कनाडा दौरे को लेकर कई तीखे आरोप लगाए हैं। जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा, "एक समय था जब प्रधानमंत्री मोदी भारत-कनाडा संबंधों की मिसाल देते हुए गर्व से (a+b)² का अलजेब्रा का सूत्र सुनाया करते थे। लेकिन अब हालात बुरी तरह बिगड़ चुके हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि जब ऐसा लगने लगा था कि कनाडा भारत को G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं कर रहा है, तब पीएम मोदी के समर्थकों ने प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में शामिल ही नहीं होंगे, चाहे निमंत्रण आए या नहीं। लेकिन अब कनाडा के प्रधानमंत्री ने साफ किया है कि भारत को इसलिए बुलाया गया है क्योंकि वह विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 

Advertisment

मणिपुर के पीड़ितों से जाकर मिलें?

इस पर भी जयराम रमेश ने चुटकी ली, "शायद मोदी जी उन्हें याद दिला सकते हैं कि नीति आयोग के अनुसार, 24 मई 2025 को ही भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।"उन्होंने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर भी सवाल उठाया। रमेश के अनुसार, यह दौरा मई 2023 के बाद मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास ‘Energy, Excitement और Enthusiasm’ की भरपूर ताकत है, लेकिन क्या उनके पास ‘Empathy’संवेदना भी है कि वे मणिपुर के पीड़ितों से जाकर मिलें?

उन्होंने याद दिलाया कि 3 मई 2023 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने न तो मणिपुर का दौरा किया और न ही वहां के किसी व्यक्ति से मुलाकात की है। जयराम रमेश ने इसे "दुखद और चिंताजनक" करार दिया। यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में मणिपुर की स्थिति को लेकर विपक्ष पहले से सरकार पर निशाना साधता रहा है। अब पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज़ होने के आसार हैं।

pm modi | canada news

canada news Jairam Ramesh pm modi
Advertisment
Advertisment