Advertisment

Waqf Bill: जिन्हें पाकिस्तान से प्यार था वो चले गए, संभल सांसद बोले- हम इस देश के मालिक हैं

लोकसभा में मुंह‌ की खाने के बाद विपक्ष बिफरा हुआ है। राज्यसभा में भी विरोध की बात कहते हुए विपक्षी सांसदों ने सड़क और अदालत में लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

author-image
Dhiraj Dhillon
वक्फ बिल पर विपक्ष का प्रदर्शन (फाइल फोटो)

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
लोकसभा में waqf bill का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि जिन्हें पाकिस्तान से प्यार था वो चले गए। हमें हिंदुस्तान से प्यार है, इसलिए यहां हैं। हम इस देश के दुश्मन नहीं, हम इस देश के नौकर भी नहीं हैं, हम इस देश के मालिक हैं और हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग मिलकर इस देश की तरक्की की बात करें।

कभी केजरीवाल ने भी कही थी ऐसी बात

Advertisment
सांसद जियाउर रहमान बर्क का Parliament में देश के मालिक होने का बयान अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद आया है जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि एलजी कौन होते हैं, हम दिल्ली के मालिक हैं। अरविंद केजरीवाल का हश्र सबके सामने है। दिल्ली के बाद अब देश के मालिक के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई उन्हें बिजली का बकाया ‌बिल भरने की सलाह दे रहा तो कोई कह रहा कि अभी संभल जाओं तो बाबा का बुलडोजर आ जाएगा।

विपक्षी बिफरे, जानें किसने क्या कहा

वक्फ बिल को लेकर विपक्षी बुरी तरह बिफरे हुए हैं। लोकसभा में मात खाने के बाद विपक्षी आज राज्यसभा में सरकार को घेरने के प्रयास में जुट गए हैं। सपा सांसद जिलाउर रहमान ने कहा कि हमने बिल का जमकर विरोध किया, राज्यसभा में भी करेंगे। उन्होंने कहा आने वाले समय में लोग बिल को पास करने तरीके और इतिहास को कभी माफ नहीं करेंगे। बिल के खिलाफ हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, सड़कों पर भी उतरेंगे और अदालत भी जाएंगे।
Advertisment

जानिए मोहिबुल्लाह नदवी क्या बोले

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी वक्फ बिल को लेकर बोले कि मुसलमानों के लिए इस बुरा कानून आज तक पारित नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान को ताक पर रखकर बिल लोकसभा में पास कराया गया है। इस बिल को लेकर देश के सामने गंभीर सवाल खड़े होंगे। आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर ने भी बिल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है और किसान आंदोलन की तर्ज पर लड़ाई तेज करने की बात कही है।

इमरान मसूद बोले- अधिकारों पर हमला

Advertisment
लोकसभा में वक्फ बिल पास होने को कांग्रेस के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने मुस्लिम समुदाय और वक्फ, दोनों को नुकसान होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि यह हमारे अधिकारों पर हमला है। यह दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, अदालत जाएंगे।
waqf bill on waqf board parliament waqf bill
Advertisment
Advertisment