Advertisment

Wayanad में 'आदमखोर' बाघ की मौत, पोस्टमार्टम में पेट से निकले महिला के बाल, बालियां और कपड़े

अधिकारियों ने बताया कि बाघ के पेट से पोस्टमार्टम के दौरान महिला के बाल, कपड़े और बालियां पाई गई। बता दें महिला की मौत से क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद सरकार ने बाघ को आदमखोर घोषित कर, उसे मारने का आदेश दे दिया गया था।

author-image
Jyoti Yadav
बाघ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वायनाड, वाईबीएन नेटवर्क 

केरल के वायनाड जिले में एक आदमखोर बाघ मृत पाया गया है। इस बाघ  ने एक महिला की जान ली थी। बता दें इस बाघ  को पकड़ने के लिए तमाम टीमों को लगाया गया था। कई इलाको में कर्फ्यू तक लगा दिया था। बाघ  की तलाश जोरों से की जा रही थी, इसी बीच उसे मरा हुआ पाया गया। बाघ का जब पोस्टमार्टम किया गया तो चौंकाने वाली चीजे बाघ के पेट से मिली।  वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बाघ के पेट में महिला के बाल, कपड़े और बालियां मिली। 

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक CM Siddaramaiah, की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन, क्या देंगे इस्तीफा

गर्दन पर मिले चोट के निशान

दरअसल, कुछ दिन पहले ही 5 साल की मादा बाघ ने जंगल के पास कॉफी बीन्स इकट्ठा करने गई महिला पर हमला कर दिया। 27 जनवरी के वन्य जीवकर्मियों के एक दल ने बाघ को पिलाकालु में एक घर के पीछे बेसुध पाया। बाघ का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अधिकारियों ने बताया कि बाघ की गर्दन पर ताजा चोट हैं, इसी कारण उसकी मौत हुई। माना जा रहा है कि जंगल में उसकी अन्य बाघ के साथ संघर्ष के दौरान ये चोटें आई। अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि की कि ये वहीं बाघ है जिसने पंचराकोली क्षेत्र में राधा नामक महिला को मार दिया था।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में BJP-AAP का खेल बिगाड़ेगी Congress! सर्वे ने सबको चौंकाया

Advertisment

महिला के बाल, कपड़े और बालियं मिली

अधिकारियों ने बताया कि बाघ के पेट से पोस्टमार्टम के दौरान महिला के बाल, कपड़े और बालियां पाई गई। बता दें महिला की मौत से क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद सरकार ने बाघ को आदमखोर घोषित कर, उसे मारने का आदेश दे दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें- 1984 Anti-Sikh Riots: बढेंगी टाइटलर की मुश्किलें, सीबीआई ने पेश किए नए सबूत, 7 को बहस

प्रियंका ने महिला की मौत पर जताया दुख

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिला की मौत पर दुख जताते हुए, अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैं महिला के दुखद मौत से बहुत दुखी हूं। जिसे मनाथावडी के पंचराकोली में कॉफी की कटाई करते समय एक बाघ ने मार डाला था। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। इस गंभीर मुद्दे के लिए स्थायी समाधान की तत्काल आवश्यकता है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment