Advertisment

PM Modi की जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले कड़ी सुरक्षा, पहलगाम हमले के बाद पहला दौरा

पीएम मोदी की शुक्रवार, 6 जून को होने वाली जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनका पहला दौरा है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

author-image
Jyoti Yadav
PM modi-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क |प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बहुस्तरीय बंदोबस्त किए हैं। यह यात्रा शुक्रवार , 6 जून को प्रस्तावित है, जिसमें पीएम मोदीकश्मीर रेल लिंक का उद्घाटन करने के साथ-साथ 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा होगा 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया था।

प्रमुख उद्घाटन और घोषणाएं

  • 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • भारत की इंजीनियरिंग उपलब्धियों में शामिल चिनाब ब्रिज और देश के पहले केबल-स्टेड अंजी पुल का भी उद्घाटन होगा
  • कटरा से श्रीनगर तक दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-701 (राफियाबाद से कुपवाड़ा) और एनएच-444 (शोपियां बाईपास) परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी (कुल लागत ₹1,952 करोड़)।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्राम जंक्शन और एनएच-44 पर बेमिना जंक्शन के दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का उद्घाटन।
  • श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (₹350 करोड़) की आधारशिला रखी जाएगी – यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

Advertisment
  • जम्मू-कश्मीर में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है।
  • पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियां पूरे हालात की निगरानी कर रही हैं।
  • आयोजन स्थलों के आसपास भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
  • ड्रोन और हाई-टेक उपकरणों के जरिए निगरानी तेज की गई है।
  • सीमाओं और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और चेकिंग अभियान बढ़ाया गया है।
  • संभावित ओवरग्राउंड वर्करों और संदिग्ध आतंकियों के परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

pmmodi | jammu and kashmir 

pmmodi jammu and kashmir
Advertisment
Advertisment