Advertisment

Weather Forecast: उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR और दक्षिण भारत में भी झमाझम

देशभर में मॉनसून का असर तेज, हिमाचल-उत्तराखंड में अब तक 77 मौतें। IMD ने 15 राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया। दिल्ली-NCR, उत्तर भारत और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी।

author-image
Dhiraj Dhillon
12 july 2025 weather
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather News:देशभर में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जहां मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में यह आफत बनकर बरसी है। 20 जून से 4 जुलाई तक 15 दिनों में 77 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 75 हिमाचल और 2 उत्तराखंड से हैं। 300 से अधिक लोग घायल, और 30 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के आपदा संचालन केंद्र के अनुसार, राज्य में 260 सड़कें बंद, 300 ट्रांसफार्मर ठप, और 281 जल योजनाएं प्रभावित हैं। अकेले मंडी जिले में 16 से ज्यादा लोगों की जान गई है। राज्य में रविवार को तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

06 july 2025 weather update

इन राज्यों में दर्ज हुई बारिश

IMD के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पूर्वी एमपी से लेकर पश्चिमी यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड और बंगाल में भारी बारिश दर्ज की गई। राजस्थान के बूंदी में 144 मिमी बारिश हुई। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर असर पड़ा है, यमुनोत्री मार्ग बंद है और केदारनाथ व बदरीनाथ हाईवे पर मलबा जमा है।
weather 06 july 2025 update
Photograph: (Google)

15 राज्यों में रेड- ऑरेंज अलर्ट

रविवार को 15 राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल व मध्य महाराष्ट्र में रेड, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, गुजरात और बंगाल समेत अन्य राज्यों में ऑरेंज अलर्ट है। नगालैंड में भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति है। कोहिमा और दीमापुर में जलभराव और यातायात बाधित है।

श्रीनगर में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा

श्रीनगर में गर्मी ने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज हुआ।दिल्ली-NCR में रविवार को मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी है। वहीं, 6-8 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ कर्नाटक, केरल और तटीय दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का अनुमान है।
current weather conditions | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
india weather news india weather forecast imd weather forecast today IMD Weather Warning current weather conditions
Advertisment
Advertisment