Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ में सुबह से खिली धूप, जानें कब होगी बरसात?

लखनऊ में रविवार की सुबह खिली धूप के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और दोपहर में या शाम के समय बारिश होने की संभावना है। तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

author-image
Vivek Srivastav
dhoop

लखनऊ में धूप से बचने के लिए छाता लगाकर जातीं युवतियां। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में मानसूनी बारिश के क्रम में थोड़ा ठहराव आने से उमस का दौर लौट आया है। हालांकि गर्मी का अहसास अधिक नहीं है। शनिवार को लखनऊ के कुछ बाहरी इलाकों में बारिश होने से मौसम सामान्‍य बना रहा। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच धूप का दौर भी जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।  

तापमान में बड़ा बदलाव नहीं

lucknow weather update : रविवार की सुबह से ही लखनऊ में आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद या शाम के समय बारिश की भी संभावना है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में लखनऊ में अच्‍छी बारिश की संभावना है। वहीं, न्‍यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। गर्मी से राहत रहेगी लेकिन उमस लोगों को परेशान कर सकती है। 

यहां भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्‍से के अनेक जिलों में गरज चमक के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। रविवार  को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

यह भी पढ़ें : JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today 

Advertisment

lucknow weather lucknow weather alert lucknow weather conditions lucknow weather report lucknow weather today lucknow weather update
Advertisment
Advertisment