/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/GkeumnjOD46ln4ynSVl6.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्षविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा देश में अभी भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा है। कांग्रेस ने दावा किया है कि ट्रंप ने पिछले 34 दिनों में 13 अलग-अलग बार यह कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को एक 'लालच और प्रलोभन' की तरह इस्तेमाल कर युद्धविराम करवाया है।
Today President Trump turns 79.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 14, 2025
In the 34 days between May 10, 2025 and June 13, 2025, he trumpeted publicly on 13 different occasions in 3 different countries that he had brought about a cease-fire between India and Pakistan using trade with America as a carrot and stick. He,… pic.twitter.com/kOU1VxKLZB
प्रधानमंत्री मोदी अब तक इस पर चुप क्यों हैं?
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा -राष्ट्रपति ट्रंप 79 साल के हो गए हैं। 10 मई 2025 से 13 जून 2025 के बीच 34 दिनों में उन्होंने 3 अलग-अलग देशों में 13 मौकों पर सार्वजनिक रूप से यह ढिंढोरा पीटा और कहा कि उनके प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम हुआ है। उन्होंने दोनों देशों की समान रूप से प्रशंसा की है। लेकिन सवाल यह है कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक इस पर चुप क्यों हैं?”
आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने छह मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ा सैन्य अभियान चलाया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष तेज हुआ, जिसे 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ‘संघर्षविराम’ की घोषणा के साथ थामने की बात सामने आई। हालांकि भारत ने साफ किया कि यह युद्धविराम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के अनुरोध पर हुआ था। कांग्रेस ने ट्रंप के लगातार दावों को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है और प्रधानमंत्री से इस पर स्पष्ट बयान की मांग की है।
ceasefire India | donald trump | pm modi