Advertisment

JNU में नहीं पढ़ाई जाएगी तुर्किए, पाकिस्तान के दोस्त पर India का बड़ा एक्शन

देशभर में तुर्किए के खिलाफ आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार की मुहिम चल रही है। इसी कड़ी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी बड़ा कदम उठाया है। अब JNU में तुर्किए भाषा नहीं पढ़ाई जाएगी। 

author-image
Pratiksha Parashar
JNU compus
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ संघर्ष फिलहाल विराम पर है। हालांकि, इस टकराव के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देने वाले तुर्किए को लेकर भारत में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। देशभर में तुर्किए के खिलाफ आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार की मुहिम चल रही है। इसी कड़ी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी बड़ा कदम उठाया है। अब JNU में तुर्किए भाषा नहीं पढ़ाई जाएगी। 

JNU ने तुर्किए के विश्वविद्यालय से संबंध तोड़ा

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कारणों को ध्यान में रखते हुए JNU ने तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ अपने अकादमिक सहयोग को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह निर्णय दोनों संस्थानों के बीच पहले से मौजूद समझौता ज्ञापन (MoU) की समीक्षा के बाद लिया गया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन और सुरक्षा बलों की आपूर्ति की है, जिससे उसके इस संघर्ष में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका की पुष्टि होती है। इसी के मद्देनज़र JNU ने इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ अपने संबंधों पर विराम लगा दिया है।

कुलपति शांतिश्री धुलीपुड़ी ने बताई वजह

इस फैसले की जानकारी विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने दी। उन्होंने बताया कि तुर्किए की भूमिका को देखते हुए यह निर्णय जरूरी था, ताकि देश की सुरक्षा और हितों से समझौता न हो। कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने कहा, "जेएनयू भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक विश्वविद्यालय है, जो भारतीय करदाताओं द्वारा वित्तपोषित है और केंद्र सरकार द्वारा संचालित है। विचारकों और शिक्षाविदों के रूप में, हम मानते हैं कि कथा और प्रवचन की शक्ति अकादमिक समुदाय के पास है। इस समय, हमें भारत, इसकी सुरक्षा, राष्ट्र और सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। इसलिए, हमने जेएनयू में पढ़ाई जाने वाली तुर्की भाषा के मुद्दे को स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर और कल्चर में संबोधित करने का फैसला किया, जहां एक भारतीय प्रोफेसर तुर्की भाषा पढ़ाते हैं। फरवरी में, हमने एक तुर्की विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अब हमने इसे रद्द कर दिया है।"

जामिया और कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी तोड़ा संबंध

Advertisment

भारत और तुर्की के बीच हालिया तनाव को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की के सभी एजुकेशनल संस्थानों से हुए सभी एमओयू को रद्द कर दिया है। कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की के यूनिवर्सिटी से अपना समझौता तोड़ लिया है।

turkey | boycott turkey india | india turkey relation 

india turkey relation boycott turkey india turkey
Advertisment
Advertisment