Advertisment

UFO Crash: Viral Video के पीछे क्या है राज, सच या अफवाह?

UFO Crash: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूके का है । यंग भारत की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की और इसकी सच्चाई की तह तक जाने की कोशिश की।

author-image
Kamal K Singh
एडिट
UFO Crash:

Photograph: (google )

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्कइस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैइस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि की शुरुआत के साथ ही कई अविश्वसनीय सत्य देखने को मिल रहे हैं। जिसमें धरती पर एलियंस का आना भी शामिल है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूके का है । यंग भारत की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की और इसकी सच्चाई की तह तक जाने की कोशिश की।

वायरल वीडियो में क्या दावा किया गया

इस वीडियो को पटेल किंग नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था और दावा किया गया था कि इस वीडियो में दिख रही चीज कुछ और नहीं बल्कि एक यूएफओ है। वीडियो का शीर्षक है "2025 में गिरेगा एलियन का स्पेसक्राफ्टपता नहीं क्या होगा" जिसके बाद एक और इंस्टाग्राम हैंडलर ने इस वीडियो को पोस्ट किया जिसमें वही उड़न तश्तरी जैसी चीज दिख रही है। यूजर ने इस वीडियो में सवाल पूछा है कि "ये क्या है" जिसके बाद कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें : जेल गए Donald Trump तो कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति ?

विडिओ का सच

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक यूएफओ धरती पर देखा गया और बाद में क्रैश हो गया। कई यूट्यूब हैंडलर्स ने भी दावा किया है कि यूएफओ क्रैश होने की घटना सच है। वीडियो में कुछ लोग उस यूएफओ के सामने खड़े होकर उसकी जांच करते भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत पहुंचा HMPV वायरस, बेंगलुरु में मिला पहला केस

Advertisment

लेकिन यंग भारत टीम के मुताबिक यह वीडियो फर्जी साबित हुआ है। यंग भारत टीम के मुताबिक पता चला है कि यह वीडियो से बनाया गया है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : जेल गए Donald Trump तो कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति ?

Advertisment
Advertisment