Advertisment

जेल गए Donald Trump तो कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति ?

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भी Donald Trump की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ग्रहण से पहले ही ऐसा लग रहा है कि ट्रंप पर सजा तय हो सकती है।

author-image
Kamal K Singh
trump 1

Photograph: (google )

नई दिल्ली ,वाईबीएन नेटवर्क: एक तरफ अमेरिका नए राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति पद संभालने से पहले ही ट्रंप को सजा मिल सकती है। ट्रंप को पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में ट्रम्प को 4 साल की सजा मिल सकती है।

जज ने सजा सुनाने के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है, लेकिन सवाल ये है कि अगर ट्रंप दोषी करार दिए गए तो कौन बनेगा राष्ट्रपति, क्या ट्रंप पद संभाल पाएंगे या नहीं, अमेरिका के कानून क्या कहते हैं, आइए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

क्या है मामल ?

सबसे पहले ये समझ लेते हैं कि मामला क्या है। एक पोर्न स्टार के साथ संबंध बनाने के बाद उसे मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का मामला ट्रंप पर भारी पड़ता दिख रहा है। अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप को दोषी करार देते हुए सजा की तारीख तय कर दी है। जज ने इस मामले पर साफ कर दिया है कि फैसला ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही सुना दिया जाएगा, ताकि न्याय की रक्षा हो सके।

Advertisment
TRUMP
Photograph: (google )

अगर दोषी करार दिए गए तो अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा?

सूत्रों की मानें तो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को 4 साल तक की सजा हो सकती है। अब सवाल यह उठता है कि अगर ट्रंप दोषी करार दिए गए तो अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा। तो आपको बता दें कि दोषी करार दिए जाने के बाद भी ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

इस मामले पर पहले ही बताया जा चुका है कि अगर दोषी करार दिए गए तो भी पूर्व राष्ट्रपति को जेल नहीं जाना पड़ेगा, ऐसे में ट्रंप इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं, जिससे उनकी सजा में देरी हो सकती है । 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति को अमेरिका के कानून में कुछ नियमों में छूट मिल जाती है, जिसकी वजह से ट्रंप सजा से बच जाएंगे और अपने पद पर भी बने रहेंगे।

Advertisment

https://youngbharatnews.com/sports/virat-kohli-again-gets-out-knicking-ball-outside-off-stump-against-australia-in-border-gavaskar-trophy-8588248

Advertisment
Advertisment