/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/ZY9I2AX0motXoycU6Wyf.jpg)
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। नए बजट में मध्यम और गरीब वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने आयकर की सीमा घटा दी है। 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अगर आपकी सालाना आय 12 लाख तक है तो किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया था, लेकिन अब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार में सुबह से ही उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। उम्मीद की जा रही थी कि बजट पेश होने से शेयर बाजार रफ्तार पकड़ेगा, लेकिन इसका नकारात्मक असर शेयर बाजार पर पड़ा है। मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने के बावजूद भी शेयर बाजार लुढ़क गया। बजट पेश होने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में 183 अंक की गिरावट देखी गई, वहीं निफ्टी में 110 अंक की गिरावट अब तक देखी गई है।
स्विगी-जोमैटो के स्टॉक्स में उछाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिलीवरी बॉय के लिए इंश्योरेंस स्कीम लाने का ऐलान किया है, जिसके बाद जोमैटो और स्विगी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के स्टॉक्स में भी उछाल देखा गया है। हैवल्स, व्हर्पूल, क्रॉम्पटन, बाटा इंडिया और टाटा इंडिया के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है।
टैक्स में छूट का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 12.75 लाख तक की इनकम टैक्स से मुक्त होगी। इसके अलावा 4 साल का रिटर्न एक साथ फाइल करने का ऐलान किया गया है। न्यू टैक्स रिजीम में 7 टैक्स स्लैब हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि आयकर का नया बिल अगले हफ्ते पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत, वित्त मंत्री ने किए कई बड़े ऐलान